पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक के संग डेब्यू करेंगी रवि किशन की बेटी रीवा

रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं.

रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक के संग डेब्यू करेंगी रवि किशन की बेटी रीवा

भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला भी अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. रीवा निर्माता नितिन मनमोहन की फिल्म 'सब कुछ मंगल है' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं. दिलचस्प बात है कि निर्माता नितिन मनमोहन की ही फिल्म 'आर्मी' से रवि किशन की पहचान भी बॉलीवुड में बनी थी और उन्हीं की फिल्म से रीवा भी बलीवुड में कदम रख रही हैं. 

Advertisment

रीवा ने बताया, "मैं अमेरिका में थी तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही खुशखबरी दी."  रीवा की पहली फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियांक भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहा है जबकि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में होंगे. 

रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते देखते गुजरा है. वह जन्मजात कलाकार है. ऐसे में इस फील्ड में उसका भविष्य उज्जवल है." 

रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं. रीवा ने अमेरिका के 'ऐक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है. 

Riva ravi kishan priyaank films sab kushal mangal
Advertisment