/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/29/reeva-19.jpg)
भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा शुक्ला भी अब अभिनय के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं. रीवा निर्माता नितिन मनमोहन की फिल्म 'सब कुछ मंगल है' से फिल्मी दुनिया में कदम रख रही हैं. दिलचस्प बात है कि निर्माता नितिन मनमोहन की ही फिल्म 'आर्मी' से रवि किशन की पहचान भी बॉलीवुड में बनी थी और उन्हीं की फिल्म से रीवा भी बलीवुड में कदम रख रही हैं.
रीवा ने बताया, "मैं अमेरिका में थी तब पापा रवि किशन के दोस्त मोईन बेग अंकल का फोन आया और उन्होंने ही खुशखबरी दी." रीवा की पहली फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरी का बेटा प्रियांक भी अभिनय के क्षेत्र में उतर रहा है जबकि अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में होंगे.
Ravi Kishan's daughter Riva debuts in films... Will costar opposite Padmini Kolhapure and producer Pradeep Sharma's son Priyaank... Stars Akshaye Khanna... Titled #SabKushalMangal... Directed by Karan Kashyap... Prachi, producer Nitin Manmohan's daughter, will produce the film. pic.twitter.com/TzvRKIVxdl
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 29, 2019
रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "रीवा का बचपन मुझे अभिनय करते देखते गुजरा है. वह जन्मजात कलाकार है. ऐसे में इस फील्ड में उसका भविष्य उज्जवल है."
रीवा इससे पहले नसीरूद्दीन शाह के प्ले ग्रुप के साथ एक साल तक अभिनय कर चुकी हैं. रीवा ने अमेरिका के 'ऐक्टिंग कॉर्प इंस्टीट्यूट से डेढ़ साल तक अभिनय का प्रशिक्षण भी लिया है.