/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/10/ravikishanbirthday-56.jpg)
कंगना रनौत को मिला रवि किशन का साथ( Photo Credit : फोटो- @ravikishann Twitter)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के ऑफिस में बीते दिन बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने तोड़-फोड़ की, जिसे लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. सोशल मीडिया के जरिए फिल्म जगत और राजनीति से जुड़े लोग कंगना को सपोर्ट कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने भी कंगना के समर्थन में ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. रवि किशन (Ravi Kishan) ने कंगना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है.
यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता परेश रावल बने NSD के नए चेयरमैन
समस्त देश भावनात्मक रूप से आपक़े साथ खड़ा हैं @TeamKanganaR#KanganaRanawatpic.twitter.com/qFqx2Kbegr
— Ravi Kishan (@ravikishann) September 10, 2020
एक्टर और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने लिखा, 'समस्त देश भावनात्मक रूप से आपके साथ खड़ा हैं.' इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं इससे पहले रवि किशन ने न्यूज़ नेशन से बात करते हुए कहा था कि शिवसेना के नेता संजय राउत ने जिस तरह से कंगना रनौत के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है वह बहुत ही निंदनीय है. इसके लिए उनको कंगना के साथ साथ देश की सभी महिलाओं से भी माफी मांगनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते : सीएम जयराम ठाकुर
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने भी बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) द्वारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के कार्यालय को गिराने की निंदा करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई गलत थी. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के समर्थन में अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया था. अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'गलत गलत गलत है, इसको बुलडोजर नहीं बुलीडोजर कहते है. किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है. इसका सबसे बड़ा असर या प्रहार कंगना रनौत के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है. अफसोस है.' इस घटनाक्रम के बाद बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC), शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार की काफी आलोचना हो रही है.
Source : News Nation Bureau