'कभी तू छलिया लगता है' को रिक्रिएट करेंगी रवीना टंडन

'रिक्रिएट के लिए तैयार हो रही. हैशटैग वर्क मोड. हैशटैग कभी तू छलिया लगता है. गेस करिए किसके साथ.'

'रिक्रिएट के लिए तैयार हो रही. हैशटैग वर्क मोड. हैशटैग कभी तू छलिया लगता है. गेस करिए किसके साथ.'

author-image
Nihar Saxena
New Update
Raveena Tandon

रवीना को .याद आई अपनी पहली फिल्म पत्थर के फूल.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैंस को बताया कि वह अपनी हिट सॉन्ग कभी तू छलिया लगता है को फिर से बनाने जा रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जहां वह पीपीई सूट से लैस अपने क्रू से वह मेकअप करवाते हुए दिखाई दे रही हैं. वह प्रिंटेड सफेद साड़ी और काले ब्लाउज के साथ तैयार दिख रही हैं, जैसे उन्होंने मूल गाने में पहना है.

Advertisment

कैप्शन के अनुसार सॉन्ग 'कभी तू छलिया लगता है' सलमान खान के साथ उनकी 1991 की पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' में फिल्माया गया है. शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, 'रिक्रिएट के लिए तैयार हो रही. हैशटैग वर्क मोड. हैशटैग कभी तू छलिया लगता है. गेस करिए किसके साथ.'

Source : IANS/News Nation Bureau

Salman Khan Raveena Tandon रवीना टंडन Hit Song Recreation कभी तू छलिया लगता है रिक्रिएशन सलमान खानन
Advertisment