रवीना टंडन ने की मांग, बोलीं- शिकारियों और दुष्कर्मियों को फांसी...

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने यह भी कहा कि शिकारियों और दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल की आग के बारे में पोस्ट करने के कुछ मिनट बाद रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह ट्वीट सामने आया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
ravina tondon

रवीना टंडन बोलीं, शिकारियों और दुष्कर्मियों को फांसी दी जानी चाहिए( Photo Credit : फोटो- @officialraveenatandon Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बुधवार को भारत की कानून प्रणाली के बारे में सोशल मीडिया पर एक टिप्पणी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा है कि हमारे देश में कानून बहुत कमजोर हैं और ज्यादातर मामलों में अभियुक्त को दोषी नहीं ठहराया जाता. शिकारियों और दुष्कर्मियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने अवैध शिकार के साथ ही दुष्कर्म जैसे अपराधों के बारे में भी चिंता व्यक्त की और इस तरह के दुराचारियों के लिए मृत्युदंड की मांग की. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा, 'इस महामारी के समय में अवैध शिकार एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. हमारे कानून और सजाएं भी कमजोर हैं. हमारी कानूनी व्यवस्था ऐसी है कि ज्यादातर मामलों में अभियुक्त को दोषी नहीं ठहराया जाता है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, प्रकाश जावड़ेकर ने किया ऐलान

इसके साथ ही रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने यह भी कहा कि शिकारियों और दुष्कर्म करने वालों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए. मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल की आग के बारे में पोस्ट करने के कुछ मिनट बाद रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह ट्वीट सामने आया.

यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, Video से की बोलती बंद

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने एक अन्य ट्वीट में जंगल में आग लगने वाली घटना पर अपने विचार रखे और ग्लोबल वार्मिग पर चिंता भी जाहिर की. उन्होंने जंगल की आग के पीछे एक कारण के बारे में बात करते हुए कहा कि ग्लोबल वार्मिग विनाश है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कहा, हालांकि कुछ सीमित जंगल की आग इको चक्र के उत्थान के लिए स्वाभाविक है, लेकिन यह नियंत्रण से बाहर है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए यह भी कहा कि 'हम तेजी से अपने वन्यजीवों के आवास खो रहे हैं.'

HIGHLIGHTS

  • रवीना टंडन ने भारत की कानून प्रणाली के बारे में सोशल मीडिया पर टिप्पणी पोस्ट की
  • रवीना ने कहा कि शिकारियों और दुष्कर्मियों को फांसी दी जानी चाहिए
  • रवीना ने ग्लोबल वार्मिग पर भी चिंता जाहिर की
Raveena Tandon tweet Raveena Tandon
      
Advertisment