ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर का नाम आने पर रवीना टंडन ने कही ये बात

रवीना ने अपने ट्वीट में कहा कि अब सफाई का वक्त आ गया है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

रवीना ने अपने ट्वीट में कहा कि अब सफाई का वक्त आ गया है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
raveena

रवीना टंडन का बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @officialraveenatandon Instagarm)

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल कनेक्शन में दीपिका समेत कई एक्ट्रेस का नाम आने पर फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्वीट किया है. रवीना ने अपने ट्वीट में कहा कि अब सफाई का वक्त आ गया है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सुशांत केस में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी (NCB) की जांच में आए दिन बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं.

Advertisment

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'समय आ गया है सफाई करने का... स्वागत है! हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद करेंगे. यहां से शुरू करें, इसके बाद दूसरे सेक्टर्स की तरफ बढ़ें. जड़ से उखाड़ फेकें. सजा दें. उन बड़े लोगों को भी सबक सिखाएं जो आंखे बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका, 6 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में पायल के सामने हैं ये मुश्किलें

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग एंगल कनेक्शन के चलते रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं. वहीं इस मामले में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर के बाद अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम भी सामने आ रहा है. एनसीबी (NCB) अब दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को समन भेजेगी. इससे पहले ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी ने जांच के दायरे को आगे बढ़ाते हुए दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश और क्वान टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के सीईओ ध्रुव चिटगोपेकर को भी पूछताछ के लिए तलब किया.

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone bollywood-drug-connection Raveena Tandon
      
Advertisment