Raveena Tandon Jyotirling Visit: सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन, बेटी राशा थडानी ने भी टेका माथा

Raveena Tandon Jyotirling Visit: पिछले कुछ समय से रवीना टंडन देशभर के ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रही हैं. वो दर्शन के लिए अपने साथ बेटी राशा थडानी को भी लेकर जाती हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Raveena tandon

Raveena tandon ( Photo Credit : Social Media)

Raveena Tandon Jyotirling Visit: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन्हें 'टिप-टिप' गर्ल भी कहा जाता है. रवीना इन दिनों अपने अपकमिंग वेब शो 'कर्मा कॉलिंग' (Karma Calling) को लेकर चर्चा में हैं. इसका प्रोमो रिलीज हो चुका है. शो के रिलीज से पहले एक्ट्रेस भगवान की आराधना में डूबी हुई हैं. हाल में रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र मंदिर के दर्शन गई थीं. उनकी पवित्र यात्रा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आए हैं. इनमें रवीना टंडन माथे पर त्रिपुंड लगाए भगवा चोला लपेटे शिब भक्ती में डूबी हुई हैं.

Advertisment

आज, 17 जनवरी को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने ये तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने दिखाया कि किस तरह वो गुजरात में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र मंदिर के दर्शन करने गई थीं. एक्ट्रेस ने कुछ वीडियो भी ड्रॉप किए हैं. कैप्शन में "हर हर महादेव लिखते हुए हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rasha (@rashathadani)

पोस्ट की शुरुआत मां-बेटी की जोड़ी से होती है जो मंदिर परिसर के अंदर हाथ जोड़कर खड़ी हैं. उसके बाद राशा एक सिंगल तस्वीर के लिए पोज देती हैं और फिर रवीना और राशा की एक और तस्वीर है जिसमें वह पूजा की थाली पकड़े हुए हैं. एक तस्वीर में रवीना और उनकी बेटी को पूजा करते हुए भी देखा जा सकता है. पोस्ट में, राशा ने धूप वाली कुछ खूबसूरत सेल्फी भी शेयर की हैं.

मंदिर दर्शन के लिए रवीना टंडन ने कॉटन मल्टी कलर साड़ी पहनी है. बालों को खुला रखा है और डैशिंग मेकअप किया है. वहीं राशा गुलाबी अनारकली सूट मेंं प्यारी लग रही हैं. एथनिक आउटफिट में दोनों मां-बेटी की खूबसूरती साफ झलक रही है. बता दें कि पिछले कुछ समय से रवीना टंडन देशभर के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर रही हैं. वो दर्शन के लिए अपने साथ बेटी राशा थडानी को भी लेकर जाती हैं. 

Source : News Nation Bureau

Raveena Tandon Jyotirling Karmma Calling release date राशा थडानी सोमनाथ ज्योतिर्लिंग रवीना टंडन Raveena Tandon karmma calling Somnath Jyotirling Temple Somnath Jyotirling Rasha Thadani
      
Advertisment