New Update
रवीना टंडन (फाईल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन बच्चों को परीक्षा देने जाने के लिए तैयार होते देख भावुक हो गईं। रवीना ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, 'बच्चों की परीक्षा, उनकी दादी स्कूल जाने से पहले उनके मुंह में प्रसाद डालतीं और आशीर्वाद देती थीं।'
Advertisment
अभिनेत्री ने वर्ष 2004 में फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।
Kids exams,their Dadi puts Prasad in their mouths/gives blessings before they leave,childhood memories of mum feeding me dahi shakar popup❤️
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) September 7, 2017
रवीना ने वर्ष 1995 में दो बेटियों- पूजा (11) और छाया (8) को गोद भी लिया था। उस समय हालांकि उनकी शादी नहीं हुई थी।
और पढ़ें: इस फिल्म में दिखेगा सलमान खान का सबसे स्टाइलिश लुक
Source : IANS