Advertisment

रवीना टंडन के घर में हैं इतने सारे जानवर, Photos देख हैरान रह गए लोग

रवीना टंडन (Raveena Tandon) कभी डॉग को रेस्क्यू करती नजर आती हैं तो कभी वाइल्डलाइफ के बीच वक्त बिताती हुईं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Raveena Tandon

रवीना टंडन को है जानवरों से प्यार( Photo Credit : फोटो- @officialraveenatandon Instagarm)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) को जानवरों से कितना प्यार है ये उनके सोशल मीडिया अकाउंट से साफ झलकता है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) कभी डॉग को रेस्क्यू करती नजर आती हैं तो कभी वाइल्डलाइफ के बीच वक्त बिताती हुईं. हाल ही में रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कुछ तस्वीर शेयर की हैं जिन्हें देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वे जानवरों पशु पक्षियों से कितना प्यार करती हैं. इन तस्वीरों के साथ रवीना ने एक पोस्ट भी लिखा है जिसमें वो बता रही हैं कि उनके घर पर कितने पशु और पक्षी हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

रवीना टंडन (Raveena Tandon) की तस्वीरों की बात करें तो एक तस्वीर में रवीना अपने हाथ में बिल्ली का बच्चा लेकर खड़ी हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में रवीना, उल्लू को हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं. इसके बाद की तस्वीरों में बंदर, चमगाड़, कुत्ते का बच्चा नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा, 'नीलाया में इन जानवरों के बच्चों को बचाना एक आम बात है, मेरा घर डॉ 'डूलिट्ल का घर' जैसा हो गया है, 3 उल्लू, एक बंदर, एक बच्चा चमगादड़, कई कबूतर, बिल्ली के बच्चे हैं.' 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

रवीना ने आगे लिखा, 'उल्लू उड़ गया, बंदर हमारे पेड़ पर चढ़ गया, उसके कॉलर और पट्टा लटकने के साथ जाहिर है कि किसी ने उसे अवैध रूप से बंदी बना लिया था और वह टूट गया, वह भाग गया और हमारे दरवाजे पर आ गया. और बच्चा चमगादड़ घोंसले से बाहर गिरा मिला. इस सभी का सफलतापूर्वक लाया गया और इनकी देखभाल की मैं सभी दोस्तों को धन्यवाद करती हूं. हमने उल्लू को रात में उड़ाया, बंदर को वन बचाव आश्रय में भेजा है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

बता दें कि बीते दिनों रवीना टंडन (Raveena Tandon) अपने परिवार के साथ वाइल्ड लाइफ का मजा लेती हुईं नजर आई थीं. रवीना  परिवार के साथ  मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व गई थीं. जहां उन्होंने सफारी टूर के दौरान के कई वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित 'लेगेसी' नाम की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी.

HIGHLIGHTS

  • रवीना टंडन को है जानवरों से प्यार
  • रवीना ने शेयर की कई तस्वीरें
  • रवीना इन तस्वीरों में रेस्क्यू किए गए पशु-पक्षियों के साथ नजर आ रही हैं
Raveena Tandon post Raveena Tandon Raveena tandon Photo
Advertisment
Advertisment
Advertisment