Raveena Tandon पहुंचीं उज्जैन महाकाल, साड़ी वाले लुक ने जीता दिल

विराट कोहली के बाद अब रवीना टंडन उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं.

विराट कोहली के बाद अब रवीना टंडन उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Raveena Tandon in Ujjain

रवीना टंडन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

विराट कोहली के बाद अब रवीना टंडन उज्जैन महाकाल के दर्शन करने पहुंचीं. मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए रवीना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं. हरी साड़ी, गले में माला डाले रवीना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर कीं उनमें वो कहीं तिलक लगवाते तो कहीं भगवान का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं. रवीना को इस अंदाज में देखकर फैन्स खासे इंप्रेस्ड हैं. सोशल मीडिया यूजर्स हर हर महादेव के साथ उनकी तारीफ करना भी नहीं भूल रहे. बबलू चौधरी ने लिखा, अब तक की सबसे अच्छी तस्वीर रवीना जी. ईश्वर ने लिखा, एक शिव भक्त कभी साधारण नहीं हो सकता.

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

पिछले साल मार्च में पहुंची थीं बनारस

साल 2022 में रवीना टंडन बनारस पहुंची हुई थीं. रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में रवीना नाव में घूमती नजर आ रही थीं और उनके माथे पर तिलक था. रवीना की मार्च सीरीज देखकर ऐसा लग रहा है कि इस महीने में रवीना टंडन धार्मिक मोड में रहती हैं. बनारस में रवीना का काफी धमाकेदार स्वागत हुआ था. फैन्स उन्हें अपने बीच पाकर खासे एक्साइटेड थे. रवीना ने भी सबसे मुलाकात की और अपना क्वालिटी टाइम भी बिताया. इसका सबूत तो आप इस वीडियो में देख ही सकते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon)

वर्कफ्रंट पर क्या है हलचल?

रवीना टंडन वर्कफ्रंट पर भी लगातार एक्टिव हैं. अभी 2022 में वह केजीएफ-2 में नजर आई थीं. इस साल उनकी फिल्म 'पटना शुक्ला' आने वाली हैं. इस फिल्म के उनके साथ मानव विज थे. सतीश कौशिक ने भी इस फिल्म का हिस्सा थे. विवेक बुडाकोटी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिलहाल इस फिल्म के बारे में ज्यादा अपडेट नहीं है. शायद रवीना इस फिल्म के लिए दुआ मांगने ही महाकाल के दरबार पर पहुंची होंगी.

Raveena Tandon
      
Advertisment