New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/17/81-rav.jpg)
अभिनेत्री रवीना टंडन
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनेत्री रवीना टंडन
अभिनेत्री रवीना टंडन की आने वाली फिल्म 'मातृ' को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया है। खबरों के मुताबिक बोर्ड ने इस फिल्म में हिंसक रेप सीन को लेकर एतराज जताया है।
बोर्ड का कहना है कि फिल्म में कुछ ऐसे सीन हैं जो देखने लायक नहीं है।
सेंसर बोर्ड के इस फैसले पर चुप्पी तोड़ते हुए रवीना ने सेंसर बोर्ड को पुराने कानूनों से घिरा हुआ बताया है। अभिनेत्री का कहना है कि सेंसर बोर्ड पुराने कानूनों से घिरा हुआ है और इसे आज के समय के हिसाब से बदलना चाहिए। मीडिया को दिए इंटररव्यू में रवीना सेंसर बोर्ड पर भड़की है।
'मातृ' की कहानी को बताया जाना चाहिए। इस कड़वी सच्चाई को छुपाने की हमने बहुत कोशिशें कर ली है।
और पढ़ें: ऋषि कपूर की दाढ़ी बढ़ाने वाले क्रिकेटर पर चुटकी, 'अपनी प्रतिभा से यहां तक पहुंचे है कोहली'
वही फिल्म के निर्माताओं ने कहा कि इस पर अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है। फिल्म के 21 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है।
रवीना फिल्म 'मातृ' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है। इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया। रवीना की यह फिल्म एक मां के बदले की कहानी है। फिल्म 'मातृ' एक रिवेंज थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी पूरी तरह महिलाओं पर आधारित है।
रवीन टंडन इस फिल्म में एक कामकाजी महिला का किरदार निभा रही है जो अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन के संघर्षों को लेकर है। फिल्म 'मातृ' में रवीना टंडन के इंटेंस लुक को पोस्टर में फिल्म के पोस्टर में नजर आ रहा है।
और पढ़ें: IPL 2017 Live Score, SRH Vs KXIP: युवराज सिंह आउट, सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार 2 झटके
Source : News Nation Bureau