मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन का निधन, बेटी रवीना का छलका दर्द

रवि टंडन (Ravi Tandon) के बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है

रवि टंडन (Ravi Tandon) के बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
raveena father

मशहूर फिल्ममेकर रवि टंडन का निधन, बेटी रवीना का छलका दर्द( Photo Credit : फोटो- @officialraveenatandon Instagram)

हिंदी सिनेमाजगत के मशहूर फिल्म निर्देशक और निर्माता रवि टंडन (Ravi Tandon) का आज 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रवि टंडन (Ravi Tandon) के बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पिता के निधन पर एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. रवि टंडन (Ravi Tandon) के निधन से सिनेमाजगत में शोक का माहौल है और सोशल मीडिया के जरिए सेलेब्स रवि टंडन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, रवि टंडन (Ravi Tandon) का निधन सांस लेने में तकलीफ के कारण हुआ.

Advertisment

आगरा में जन्मे रवि टंडन (Ravi Tandon) ने साल 1960 में 'लव इन शिमला' फिल्म से बतौर एक्टर शुरुआत की थी, इस फिल्म में वह असिस्टेंट डायरेक्टर भी थे. फिल्म निर्देशक और निर्माता रवि टंडन (Ravi Tandon) ने जैसे खेल खेल में, अनहोनी, नजराना, मजबूर, खुददार और जिंदगी जैसे एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आप हमेशा मेरे साथ रहोगे. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी.. लव यू पापा.' रवीना टंडन के पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी, नीलम कोठारी और जूही चावला समेत कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Raveena Tandon Raveena Tandon father Ravi Tandon Ravi Tandon death
Advertisment