/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/30/rasha-thadani-airport-look-28.jpg)
Rasha Thadani Airport Look( Photo Credit : social media)
Rasha Thadani Airport Look: एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. राशा को हाल में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. यहां एक्ट्रेस काफी कूल लुक में नजर आईं. राशा ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से फैंस को भी इम्प्रेस कर लिया. यहां स्टार किड राशा किसी फैशन दीवा से कम नहीं लग रही थी. इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर राशा पैपराजी से बातें भी करती दिखीं. उन्होंने मुंबई की बारिश को लेकर सवाल पूछे. राशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छा गया राशा का कूल एयरपोर्ट लुक
हाल में राशा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. रवीना की लाडली बेटी व्हाइट क्रॉप टॉप और कार्गो जींस में बेहद कूल दिख रही थीं. राशा ने इस लुक को व्हाइट स्नीकर्स और मैचिंग हैंडबैग से कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था. साथ में व्हाइट सनग्लासेस लगाए वो काफी बिंदास दिख रही थीं. उनके हाथ में कुछ बुक्स भी नजर आईं. पैपराजी ने देखते ही राशा से बातें शुरू कर दीं. उन्होंने भी कैमरामैन से उनके हाल-चाल पूछे. बाद में राशा एक कैमरामैन से मुंबई में बारिश होने को पूछती नजर आ रही हैं.
रवीना टंडन की बेटी राशा फिल्मों में आने से पहले ही सबकी चहेती बन गई हैं. वो अपने फैशन और ग्लैमरस अंदाज से फैंस के बीच छाई रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी राशा के एक से बढ़कर हॉट लुक्स वायरल होते हैं. खूबसूरती के मामले में राशा मां रवीना को भी कड़ी टक्कर देती नजर आती हैं.
फैंस को है राशा के डेब्यू का इंतजार
18 साल उम्र में राशा का ग्लैमर किसी हुस्न बाला से कम नहीं है. राशा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. फैंस को भी 'टिप-टिप गर्ल' की बेटी के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.
फिल्मों से दूर राशा ग्लैमरस वर्ल्ड में धीरे-धीरे अपनी पहुंच बना रही हैं. इंस्टाग्राम पर राशा के 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.