New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/05/34-raveenatandon-5-65.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर बेटी राशा का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लब्स पहनकर मुक्केबाजी करती हुई नजर आ रही हैं. 13 साल की राशा के साथ उनका ट्रेनर भी है जिन पर वह अपने मुक्कों की बारिश करती दिखाई दे रही हैं. राशा के पंच इतने जबरदस्त हैं कि ट्रेनर भी पीछे भाग जाता है. उसके होश गुम हो जाते है और उनके मुंह से ओह निकल जाता है. जिसके बाद राशा अपने ट्रेनर को सॉरी भी कहती है.
फिलहाल राशा के इस जबरदस्त मुक्केबाजी से रवीना टंडन काफी खुश नजर आईं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है,’कोई भी नहीं, कोई भी नहीं, मेरी बेटी से उलझ सकता है. मेरी छोटी मैरीकॉम है’
View this post on InstagramNo One just No One messes with Mah Baybee♥️😂 . My lil #marykom ♥️
A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on
अगर रवीना के बारे में बात करें तो उनकी गिनती अपने समय की ग्लैमरस और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए रविना को कल्पना लाजिमी की फिल्म दमन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.
इसके अलावा रवीना ''पत्थर के फूल' के बाद 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'इम्तिहान', 'अंदाज़ अपना-अपना' जैसी फ़िल्मों से रवीना ने सबका दिल जीत चुकी हैं. साल 2017 में 'मातृ' और 'शब' जैसी फ़िल्मों में वह नजर आईं हैं.