Video: रवीना टंडन की बेटी ने की इस शख्स पर मुक्कों की बारिश, कहा- पंगा मत लेना

अपनी दमदार एक्टिंग के लिए रविना को कल्पना लाजिमी की फिल्म दमन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: रवीना टंडन की बेटी ने की इस शख्स पर मुक्कों की बारिश, कहा- पंगा मत लेना

बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर बेटी राशा का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बॉक्सिंग ग्लब्स पहनकर मुक्केबाजी करती हुई नजर आ रही हैं. 13 साल की राशा के साथ उनका ट्रेनर भी है जिन पर वह अपने मुक्कों की बारिश करती दिखाई दे रही हैं. राशा के पंच इतने जबरदस्त हैं कि ट्रेनर भी पीछे भाग जाता है. उसके होश गुम हो जाते है और उनके मुंह से ओह निकल जाता है. जिसके बाद राशा अपने ट्रेनर को सॉरी भी कहती है.

Advertisment

फिलहाल राशा के इस जबरदस्त मुक्केबाजी से रवीना टंडन काफी खुश नजर आईं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है,’कोई भी नहीं, कोई भी नहीं, मेरी बेटी से उलझ सकता है. मेरी छोटी मैरीकॉम है’

View this post on Instagram

No One just No One messes with Mah Baybee♥️😂 . My lil #marykom ♥️

A post shared by Raveena Tandon (@officialraveenatandon) on

अगर रवीना के बारे में बात करें तो उनकी गिनती अपने समय की ग्लैमरस और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए रविना को कल्पना लाजिमी की फिल्म दमन के लिए सर्वेश्रेष्ठ अभिनेत्री का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

इसके अलावा रवीना ''पत्थर के फूल' के बाद 'मोहरा', 'दिलवाले', 'लाडला', 'इम्तिहान', 'अंदाज़ अपना-अपना' जैसी फ़िल्मों से रवीना ने सबका दिल जीत चुकी हैं. साल 2017 में 'मातृ' और 'शब' जैसी फ़िल्मों में वह नजर आईं हैं.

Anil Thadani marykom Raveen Tandon daughter Rasha boxing video Raveen Tandon bollywood news hindi hindi news
      
Advertisment