/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/31/art-collage-56.jpg)
Shilpa Shetty और Kajol को फूटी आंख नहीं सुहाती Raveena Tandon( Photo Credit : Social Media)
रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक की हिट एक्ट्रेसेस मे से एक हैं. 90 का ये वो दौर था जब रवीना के अलावा, शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), काजोल (Kajol) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) जैसी एक्ट्रेसेस भी परदे पर उभकर सामने आ रहीं थीं. ऐसे में उस वक्त इन हीरोइंस के बीच बड़ा तगड़ा कम्पटीशन था. लिहाजा एक्ट्रेसेस के बीच मतभेद न हो ये तो मुमकिन ही नहीं. इसी कड़ी में कहा जाता है कि उस दौर में किन्हीं वजहों से रवीना टंडन की इन हिरोइन्स के साथ दुश्मनी के तार बंध गए थे.
यह भी पढ़ें: शो नागिन 6 की लीड होंगी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, नाम सामने आते उड़े लोगो के होश
जहां, करिश्मा से रवीना की दुश्मनी का मामला सबके सामने साफ था कि रवीना की अजय देवगन (Ajay devgn) से नजदीकियों के चलते करिश्मा को वो फूटी आंख नहीं भाति थी.
वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और शिल्पा का मामला भी कुछ ऐसा ही था. ये तो सभी को पता है कि अक्षय का नाम शिल्पा और रवीना दोनों ही एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चूका है. ऐसे में दोनों के बीच उस वक्त हालात ठीक नहीं थे. जिसकी वजह बने बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार.
इन दो हीरोइंस के अलावा, माना ये भी जाता है कि अजय देवगन के कारण ही रवीना और काजोल में भी खिटपिट हुई थी. जिसके बाद से दोनों हीरोइन्स ने एक दुसरे से कन्नी काटनी शुरू कर दी थी.
ये सभी बातें आजतक भी कहीं न कहीं अफवाहों से बाजार में घूम रही हैं. वहीं अब इतने साल बाद इन सभी बातों पर रवीना ने अपनी मुहर लगाई है. दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में रवीना ने इन सब बातों पर बकवास होने की मुहर लगाते हुए बताया है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी. इंटरव्यू के दौरान रवीना ने कहा कि, तब कोई गंदी पॉलिटिक्स नहीं थी. उन्होंने कहा, 'मैंने शिल्पा के साथ कई फिल्मे की हैं और मैं काजोल की भी अच्छी दोस्त हूं. हमारे बीच लड़ाई या झगड़े की कोई बात नहीं है.' उन्होंने तीनों ही हिरोइन के साथ अच्छे रिश्ते बताए. लेकिन ये भी माना कि कुछ गॉसिप जरूर थी और कुछ गेम खेले जा रहे थे लेकिन ऐसे लोगों से वो दूर रहना पसंद करती थीं.
रवीना ने एक किस्सा भी शेयर किया जब एक हीरो की गर्लफ्रेंड की वजह से उन्हें कुछ फिल्में गवानी पड़ी थीं. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. रवीना ने बताया, 'मुझे जानबूझकर बदल दिया गया क्योंकि ये लड़की मुझे पसंद नहीं करती थी, मेरे बारे में इनसिक्योर थी. वो उस समय एक हीरो को डेट कर रही थी और उसे मेरी जगह लेने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि हम एक हिट जोड़ी थे. मुझे फिल्म से जबरदस्ती हटाया गया, जिसकी वजह से मैंने एक दो फिल्में खो दी थीं.'