Animal में हिंदी डायलॉग के लिए ट्रोल हुईं रश्मिका मंदाना, देखें Funny मीम्स

रश्मिका के डायलॉग की तुलना कुछ यूजर्स ने फिल्म गोलमाल के तुषार कपूर से कर डाली तो कुछ ने उनके डायलॉग पर सबटाइटल की डिमांड की.

रश्मिका के डायलॉग की तुलना कुछ यूजर्स ने फिल्म गोलमाल के तुषार कपूर से कर डाली तो कुछ ने उनके डायलॉग पर सबटाइटल की डिमांड की.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
rashmika mandana

rashmika mandana ( Photo Credit : social media)

Rashmika Mandanna Troll: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नेशनल क्रश मानी जाती हैं. फिल्म 'डियर कॉमरेड' और 'गीता गोविंदम', 'पुष्पा' से हिंदी दर्शकों में भी रश्मिका ने खास पहचान बनाई है. फैंस एक्ट्रेस की क्यूटनेस के दीवाने रहते हैं. रश्मिका तमिल, तेलुगू के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम कर रही हैं. एक्ट्रेस रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म में रश्मिका, रणबीर कपूर की वाइफ का किरदार निभाएंगी. हाल में एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसमें रश्मिका का एक सीन काफी चर्चा में है. दरअसल, ट्रेलर के बाद दर्शक रश्मिका को उनकी डायलॉग डिलीवरी के लिए ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

एनिमल के ट्रेलर से रश्मिका मंदाना काफी चर्चा में आ गई थीं. इसमें एक सीन ऐसा है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर पर गुस्सा करती नजर आ रही हैं. उनका डायलॉग लोगों की समझ से परे हैं. कई बार लोगों ने सोचा वो शायद तेलुगू में बोल रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है. ऐसे में यूजर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. 

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एनिमल के एक सीन में रश्मिका, रणबीर कपूर पर नाराज होकर कहती हैं, – ‘और प्यार जोग नहीं रोग है. मैं दिल से चाहती हूं कि काश वो उस दिन मर गए होते.’ एक्ट्रेस ने इस डायलॉग को जिस अंदाज में बोला है वो समझ में नहीं आता है. लोगों ने उनकी डायलॉग डिलीवरी पर सवाल उठा दिए. 

रश्मिका की हिंदी का मजाक उड़ा रहे हैं तो उनकी एक्टिंग स्किल पर भी सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर पर मजेदार मीम्स वायरल हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रश्मिका, बहुत ही गंदी एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी.’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘कई बार सुनने पर भी समझ नहीं आ रहा वो क्या बोल रही है.."

रश्मिका के डायलॉग की तुलना कुछ यूजर्स ने फिल्म गोलमाल के तुषार कपूर से कर डाली तो कुछ ने उनके डायलॉग पर सबटाइटल की डिमांड की. शल मीडिया पर रश्मिका मंदाना की खूब आलोचना हो रही है. फैंस ने उनके एक्सप्रेशन्स को लेकर भी सवाल उठाए, एक्ट्रेस के फ्लैट फेस और आंखों को भी क्रिटिसाइज कर दिया है. 

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल दुनियाभर में 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. ये एख पैन इंडिया फिल्म है जो पांच भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डीमरी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा भी अहम रोल में हैं. फिल्म में एक्शन-ड्रामा कूट-कूटकर भरा है. 

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर Ranbir Kapoor Rashmika Mandanna रश्मिका मंदाना animal film एनिमल ट्रेलर Animal trailer
      
Advertisment