Advertisment

रश्मिका मंदाना होंगी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल की फीमेल लीड

उगादी और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर, 'एनिमल' (Animal) टीम यह घोषणा करते हुए काफी उत्साहित है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस फिल्म (Animal)के शानदार कलाकारों की टीम में शामिल होंगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
WhatsApp Image 2022 04 02 at 13 03 39 RE

Rashmika Mandanna ( Photo Credit : social media)

Advertisment


उगादी और गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर, 'एनिमल' (Animal) टीम यह घोषणा करते हुए काफी उत्साहित है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इस फिल्म (Animal) के शानदार कलाकारों की टीम में शामिल होंगी. संदीप रेड्डी वांगावांगा (Sandeep Reddy vanga )द्वारा निर्देशित इस फिल्म (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), अनिल कपूर, और बॉबी देओल अहम भूमिका में नज़र आयेंगे और अब नेशनल क्रश रश्मिका (Rashmika Mandanna) भी इस फिल्म (Animal) का अहम हिस्सा बन गई हैं. फैंस इस फिल्म का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म की चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर हो रही है, जब से फिल्म का हिस्सा एक्ट्रेश रश्मिका बनी हैं. 

publive-image

यह भी जानिए - सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी पर ये था पिता सलीम खान का रिएक्शन

आपको बता दें कि इस फिल्म (Animal)के पावरफुल टाइटल टीजर और फिल्म से जुड़े कलाकारों का नाम जाहिर होने के बाद से ही इस क्राइम ड्रामा फिल्म (Animal) के प्रति लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म (Animal)की शूटिंग इस साल गर्मी में शुरू कर दी जाएगी और यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होने के लिए निर्धारित है. एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है.

sandeep reddy rashmika mandanna special song in animal movie Rashmika Mandanna
Advertisment
Advertisment
Advertisment