रश्मिका मंदाना ने मुंबई में लिया नया घर! बॉलीवुड में कर रही हैं एंट्री

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने बताया कि वो नए घर में शिफ्ट कर रही हैं

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने बताया कि वो नए घर में शिफ्ट कर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना ने मुंबई में लिया नया घर! बॉलीवुड में कर रही हैं एंट्री( Photo Credit : फोटो- @rashmika_mandanna Instagram)

साउथ फिल्मों की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फैन फॉलोइंग में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है. इंस्टाग्राम पर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को 28 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) स्टारर ‘पुष्पा’ (Pushpa The Rise) में रश्मिका ने श्रीवल्ली का किरदार निभाया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया. फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं जिसके साथ ही रश्मिका ने अपनी फीस भी बढ़ा ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका ने अब मुंबई में अपना नया आशियाना खरीदा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जब सात जन्मों की शादी और बच्चों पर भारी पड़ा ग्लैमर वाला प्यार

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने बताया कि वो नए घर में शिफ्ट कर रही हैं. वीडियो में पैकिंग किए हुए बॉक्स नजर आ रहे हैं. रश्मिका ने बीते साल ही मुंबई में घर खरीदा था जिसमें वो शिफ्ट हो रही हैं. साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) बॉलीवुड का रुख कर चुकी हैं और 2 फिल्में भी साइन कर चुकी हैं. रश्मिका फिल्म 'मिशन मजनू' और 'गुडबाय' में नजर आएंगी. जिसकी शूटिंग के लिए उनका काफी वक्त मुंबई में बीतता है.

यह भी पढ़ें: संसद में मोदी सरकार पर बरसे Rahul Gandhi तो एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐतिहासिक भाषण'

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana)को यूं तो कर्नाटक की क्रश कहा जाता था, लेकिन अब वह नेशनल क्रश बन चुकी हैं. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. साल 2016 में रश्मिका मंदाना  ने फिल्म Kirik Party से कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई थी.

Rashmika Mandanna Fees Rashmika Mandanna Movie Rashmika Mandanna House Rashmika Mandanna age Rashmika Mandanna
Advertisment