Rashmika Mandanna Look : रश्मिका मंदाना के लुक ने बिखेरा जलवा, फैंस ने कहा- क्रश नंबर 1

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वो अपने अंदाज को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में श्रीवल्ली लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) में JJ Valaya के लिए शो स्टॉपर बनी थीं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
image 1  2

Rashmika Mandanna( Photo Credit : Social Media)

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक बेहतरीन अदाकारा हैं. वो अपने अंदाज को लेकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में श्रीवल्ली लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week)में JJ Valaya के लिए शो स्टॉपर बनी थीं. खूबसूरत साड़ी में  रैंप वॉक करते हुए स्टार ने एक कंटेम्पररी लुक अपनाया. उनका लुक काफी ज्यादा प्यारा था. अपने रैंप वॉक लुक से अदाकारा ने लाखों दिल जीत लिए. हर किसी की नजर उनपर टिकी हुई थी. उनके लुक की बात करें तो, उन्होंने साड़ी के साथ एक बैकलेस ब्लाउज पहना, एक टाइट बन और स्मोकी आई मेकअप से उन्होंने अपने लुक को निखारा. अभिनेत्री के लुक को देखने के बाद लोग उनपर प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

फैंस की प्रतिक्रिया 

फैंस की प्रतिक्रिया की बात करें तो, एक ने लिखा, 'साड़ी एक लड़की के लिए बिल्कुल सही चुनाव है.'  एक अन्य ने टिप्पणी की, 'क्रश तो हैं ही देश की'.  किसी और ने कहा, 'वो सुंदर और विनम्र भी हैं.' एक और प्रशंसक ने कहा, 'क्रश नंबर 1'  एक अन्य ने लिखा, 'वो बहुत खूबसूरत हैं और खूबसूरत लग रही हैं.' फैंस के कमेंट्स को देखकर लग रहा है कि उनको अदाकारा का ये लुक काफी पसंद आया है, जो इन रिएक्शन को देखकर साफ पता चल रहा है. 

शुभमन गिल ने खारिज की सभी अटकलें -

आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि क्रिकेटर शुभमन गिल को साउथ स्टार रश्मिका मंदाना पर क्रश है, जिसे उन्होंने एक खास बातचीत के दौरान कहा था. हालांकि, शुभमन ने अब सभी अटकलों को खारिज कर दिया है. खबरों के साफ होने के बाद लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया. गिल का नाम बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के साथ भी जुड़ा है, क्योंकि दोनों को पिछले साल डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किया गया था.  रश्मिका की बात की जाए तो, वो विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. 

Lakme Fashion Week Rashmika Mandanna National Crush Rashmika Mandanna bollywood Bollywood News
      
Advertisment