फिल्म क्रिटिक Kaushik LM ने 36 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, इन स्टार्स ने जताया शोक

इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम (Kaushik LM) बीते सोमवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की वजह दिल का दौरा (Kaushik LM passed away due to heart attack) पड़ना बताया जा रहा है. ये खबर सामने आने के बाद तमाम लोग स्तब्ध है.

इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम (Kaushik LM) बीते सोमवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की वजह दिल का दौरा (Kaushik LM passed away due to heart attack) पड़ना बताया जा रहा है. ये खबर सामने आने के बाद तमाम लोग स्तब्ध है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
kaushik lm

फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम का हुआ निधन( Photo Credit : Social Media)

इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्म क्रिटिक कौशिक एलएम (Kaushik LM) बीते सोमवार की शाम इस दुनिया को अलविदा कह गए. उनके निधन की वजह दिल का दौरा (Kaushik LM passed away due to heart attack) पड़ना बताया जा रहा है. ये खबर सामने आने के बाद तमाम लोग स्तब्ध है और श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं. आपको बता दें कि उन्होंने कई मीडिया संगठनों के लिए सेलिब्रिटी इंटरव्यू, फिल्म रिव्यू, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, ट्रेंडिंग न्यूज स्टोरी और कॉलम लिखे हैं. जो कौशिक के जाने के बाद भी हमेशा जिंदा रहेंगे. तमिल इंडस्ट्री इस खबर से शोक में है. जानकारी के मुताबिक, कौशिक की उम्र महज 36 साल थी. इतनी छोटी उम्र में कौशिक से जुड़ी इस खबर पर लोगों के लिए विश्वास करना मुश्किल हो रहा है. दुलकर सलमान, धनुष, कीर्ति सुरेश, वेंकट प्रभु जैसी फिल्म जगत की हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.

Advertisment

धनुष (Dhanush on Kaushik LM demise) ने लिखा, "यह दिल दहला देने वाला है !! रेस्ट इन पीस @LMKMovieManiac भाई. बहुत जल्द चला गया. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है." कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) ने ट्वीट किया, "ये खबर सुनने के बाद मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह सिर्फ अविश्वसनीय है !! उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं! विश्वास नहीं कर सकती कि अब कौशिक नहीं हैं."

दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan Kaushik LM demise) ने ट्वीट किया, "@LMKMovieManiac यह वास्तव में दिल तोड़ने वाला है. मैं चाहता हूं कि यह सच न हो. मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आपका परिवार किस हालत में है. कौशिक हम एक-दूसरे को ज्यादातर ट्विटर और कुछ व्यक्तिगत बातचीत के जरिए जानते थे. आपने हमेशा मुझे इतना प्यार और समर्थन दिखाया है. जीवन बहुत छोटा है आरआईपी भाई. प्रोत्साहन और दयालुता के लिए धन्यवाद. मैं इन ट्वीट्स में अपनी बात ठीक से नहीं कह सकता. यह मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित करता है. मुझे बहुत खेद है."

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Kaushik LM death) ने लिखा, "मुझे यह सुनकर बहुत अफ़सोस हुआ. यह वाकई दिल दहला देने वाला है, वह कितने प्यारे थे." वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर वेंकट प्रभु ने लिखा, "हे भगवान! विश्वास नहीं हो रहा है! कुछ दिन पहले उनसे बात की थी! जीवन वास्तव में अप्रत्याशित है! उचित नहीं है! कौशिक के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना! बहुत जल्द चला गया मेरे दोस्त। #RIPKaushikLM" इस तरह के तमाम ट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Kaushik LM Kaushik LM death Kaushik LM cardiac arrest Kaushik LM age
      
Advertisment