Rashmika Mandana Deepfake: वायरल फेक वीडियो को देख दुखीं हुईं रश्मिका मंदाना, कही ये बात

Rashmika Mandana Deepfake: वायरल फेक वीडियो को देख दुखीं हुईं रश्मिका मंदाना, कही ये बात

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rashmika Mandana Deepfake

Rashmika Mandana Deepfake( Photo Credit : Social Media)

Rashmika Mandana Deepfake: बॉलीवुड और साउथ की क्वीन रश्मिका मंदाना एक फेक वीडियो को लेकर विवादों में आ गई हैं. रश्मिका के नाम एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसकी वजह से एक्ट्रेस का नाम सुर्खियां में है. हालांकि, ये एक फेक वीडियो जिसे मॉर्फ्ड किया गया है. रश्मिका ने अब वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है. रश्मिका ने लिखा कि इस वायरल डीपफेक वीडियो को देख वो गहरे सदमे में हैं और उन्हें काफी दुख पहुंचा है. साथ ही एक्ट्रेस एक बयान जारी करके ऐसी हरकतों की वजह से महिलाओं और पब्लिक सेलिब्रिटीज के प्रति डीपफेक तकनीक के संभावित नुकसान के बारे में चिंता जाहिर की है. 

Advertisment

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना बयान जारी किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे इसे शेयर करते हुए सच में दुख हो रहा है और मुझे ऑनलाइन वायरल हो रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है. ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कुछ न केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर एक के लिए बेहद डरावना है, जो आज टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग की वजह से नुकसान झेल सकते हैं. आज, एक महिला और एक एक्टर के रूप में, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं जो मेरा सपोर्ट सिस्टम बने हैं."

publive-image

एक्ट्रेस आगे लोगों से इस तरह की चीजों के खिलाफ एकजुट होने की अपील करती हैं. उन्होंने लिखा, अगर मेरे साथ ऐसा तब होता जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं सोच भी नहीं सकती इससे कैसे निपटती. इससे पहले कि हममें से अधिक लोग इस तरह की खतरनाक आइडेंटी चोरी की घटना की चपेट में आएं...हमें एकसाथ आकर तत्काल इस पर ध्यान देने की जरूरत है."

बॉलीवुड से दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंदाना को सपोर्ट किया है. उन्होंने इस फेक वीडियो के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की अपील की है. रश्मिका, बिग बी के साथ फिल्म 'गुडबॉय' में काम कर चुकी हैं. 

Source : News Nation Bureau

Rashika Mandanna viral video Rashmika Mandanna Deepfake Viral video Rashmika Mandanna
      
Advertisment