Rashmika Mandanna के 'बॉयफ्रेंड' ने खोला रिश्ते का सच, फैन्स हैरान

रश्मिका मंदाना देशभर की क्रश बन चुकी हैं. पुष्पा के बाद तो वो श्रीवल्ली नाम से ही मशहूर हो गईं.

रश्मिका मंदाना देशभर की क्रश बन चुकी हैं. पुष्पा के बाद तो वो श्रीवल्ली नाम से ही मशहूर हो गईं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rashmika

रश्मिका मंदाना( Photo Credit : सोशल मीडिया)

रश्मिका मंदाना देशभर की क्रश बन चुकी हैं. पुष्पा के बाद तो वो श्रीवल्ली नाम से ही मशहूर हो गईं. अब पूरे देश के यंगस्टर्स का दिल तो रश्मिका के लिए धड़कता है लेकिन रश्मिका का दिल किसके लिए धड़का है ? काफी समय से उनका नाम श्रीनिवास बेल्लकोंडा से जोड़ा जा रहा था. चर्चा थी कि 'अर्जुन रेड्डी' वाले विजय देवरकोंडा से ब्रेकअप के बाद रश्मिका श्रीनिवास को डेट करने लगीं. दोनों को कई बार साथ भी देखा गया. बस तभी से चर्चा गर्म हो गई कि अफेयर चल रहा है. ना कभी श्रीवल्ली ने इस पर कुछ साफ किया और ना ही श्रीनिवास कुछ बोले. इस वजह से जो एक हवा का गुब्बारा बना था वह बड़ा होता ही जा रहा था लेकिन अब फाइनली श्रीनिवास ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि रश्मिका से आखिर कनेक्शन क्या है.

Advertisment

क्या बोले श्रीनिवास ?

अपनी फिल्म छत्रपति की प्रमोशन के दौरान श्रीनिवास ने रश्मिका के साथ डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि इस तरह की खबरें कहां से आईं. मुझे लगता है कि यह एकदम कोरी बकवास है क्योंकि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और एक दूसरे से एयरपोर्ट पर सिर्फ मिले थे. बस इस मुलाकात के बाद से अफेयर को लेकर सुर्खियां बनने लगीं. हम दोनों हैदराबाद से हैं और अक्सर ही एयरपोर्ट पर मिल जाते हैं. पैपराजी लगता है कि हम कहीं से एक साथ आ रहे हैं या एक साथ जा रहे हैं. इस खबर में केवल इतना ही है...हम केवल अच्छे दोस्त हैं तो कभी-कभी एयरपोर्ट पर एक दूसरे से टकरा जाते हैं.

श्रीनिवास ने डेटिंग रूमर तो क्लियर किए ही...साथ ही साथ रश्मिका की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा, रश्मिका बहुत ही एनर्जेटिक हैं. वो जहां भी होती हैं एक एनर्जी लेकर आती हैं. वो बेहद खुशदिल शख्स हैं. मुझे लगता है कि उन्हें हमेशा ऐसे ही रहना चाहिए.

Rashmika Mandanna
Advertisment