Rashmika Mandana: नो मेकअप लुक में नजर आईं रश्मिका मंदाना, सादगी देख फैंस के उड़े होश

एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक रखा है, और कोई भी एक्सरसीरिज कैरी नहीं की है. फैंस एक्ट्रेस को उनकी सादगी के लिए बेहद पंसद करते हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Rashmika Mandana

Rashmika Mandana( Photo Credit : social media)

नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) अपनी अदाओं और आउटफिट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और उनका कैजुअल लुक भी फैंस को बेहद पसंद आया.  साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया रश्मिका मंदाना व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ क्रीम कलर की पैंट में बहुत प्यारी लग रही हैं. उन्होंने ओवरसाइज्ड चेकर्ड टी शर्ट पहन रखी है जिसके ऊपर ब्लू और रेड पैटर्न से बनी मिक्स स्ट्रीप दिख रही है. 
 एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ नो मेकअप लुक रखा है, और कोई भी एक्सरसीरिज कैरी नहीं की है. फैंस एक्ट्रेस को उनकी सादगी के लिए बेहद पंसद करते हैं. उन्हें हाथ में बुक और फोन पकड़े हुए एकदम कैजुअल आउटफिट में देखा गया है. एक्ट्रेस की स्माइल बहुत प्यारी है. वो अपनी फोटोज और वीडियोज से इंटरनेट पर जलवे बिखेरती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म गुड बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, इसमें फैंस ने उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया था.

Advertisment

'एनिमल' की रिलीज के इंतजार में हैं रश्मिका

रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2: द रूल के दूसरे पार्ट में श्रीवल्ली के रूप में अपनी भूमिका दोहरा रही हैं. पुष्पा 2 द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहद फासिल भी मुख्य रोल में है. उन्होंने भीष्म के बाद नितिन और वेंकी कुदुमुला के साथ एक फिल्म का ऐलान किया, जिसका अस्थायी टाइटल VNRTRIO था. हालांकि, खबर है कि डेट इश्यू के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ दी है, और अब, श्रीलीला को मुख्य महिला भूमिका के लिए विचार किया जा रहा है.

एक्ट्रेस अपनी आगामी हिंदी फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का भी इंतजार कर रही है, जो अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित है और इसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

 

Rashmika Mandana Photo Rashmika Mandanna Photo Rashmika Mandanna Fan Rashmika Mandanna Rashmika Mandana Rashmika Mandana Video
      
Advertisment