Advertisment

रश्मिका मंदाना के साथ मैनेजर ने की धोखाधड़ी, लगा दिया 80 लाख का चूना

रश्मिका (Rashmika Mandana) की मैनेजर काफी लंबे समय से उनके साथ थी और चुपके से उनके पैसे चुरा रही थी.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Rashmika Mandana duped of 80 lakh

Rashmika Mandana duped of 80 lakh( Photo Credit : social media)

Advertisment

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका के साथ 80 लाख रुपए की ठगी हुई है, और ये ठगी करने वाला का शख्स कोई और नहीं उनका खुद का मैनेजर है. रश्मिका को जैसे ही पता चला कि उनकी मैनेजर ने  उनके 80 लाख रुपए चुरा लिए हैं, उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने तुंरत मैनेजर को नौकरी से निकाल दिया. हालांकि इस बात पर रश्मिका की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. खबरों के मुताबिक रश्मिका  इस बारे में कोई सीन नहीं बनाना चाहती थी, इसलिए उन्होंने खुद ही अपनी मैनेजर को नौकरी से निकालकर इस मुद्दे को निपटा लिया. 

जानकारी के मुताबिक, रश्मिका (Rashmika Mandana) की मैनेजर काफी लंबे समय से उनके साथ थी और चुपके से उनके पैसे चुरा रही थी. इस खबर ने रश्मिका को अंदर तक झकझोर दिया है. रश्मिका के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो उन्होंने गुडबॉय के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इसके साथ ही वह रणबीर कपूर के साथ एनिमल में नजर आएंगी. रश्मिका मंदाना, जिन्होंने तमिल और तेलुगु दोनों फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है, ने अपने फैंस को अपने कई अवतारों से प्रभावित करने की कोशिश की है. उन्हें भारत का नेशनल क्रश कहा जाता है. उनकी हालिया रिलीज पुष्पा: द राइज़ महामारी के बाद की सबसे सफल रिलीज़ में से एक थी. लेकिन अपने स्टारडम को लेकर रश्मिका को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

'बॉडी शेमिंग' से हुई थीं परेशान

रश्मिका (Rashmika Mandana) ने एक बार इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा, एक वक्त था जब उन्हें 'बॉडी शेम किया जाता था और इस बात का उनके स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा, “ये मेरे लिए किसी सुनामी से कम नहीं था, इस पर आगे बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "एक समय पर, मुझे बॉडी शेम किया गया था, वे मेरे पर्सनैलिटी, मेरे कैरेक्टर, मेरे परिवार, मेरे स्कूल, मेरी परवरिश और उस सब के बारे में बात कर रहे थे."

Source : News Nation Bureau

Rashmika Mandana
Advertisment
Advertisment
Advertisment