/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/rashmi-94.jpg)
अक्सर कुछ नया करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब एक बार फिर नए अवतार में नजर आने वाली हैं. अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली तापसी अब एथलीट के किरदार में नजर आएंगी. तापसी पन्नू की नई फिल्म का टाइटल रश्मि रॉकेट है. जिसमें वह एथलीट रश्मि का किरदार निभाने वाली हैं.
आरएसवीपी मूवीज की इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया है. रश्मि रॉकेट को आकर्ष खुराना डायरेक्ट करेंगे. रिलीज हुए फिल्म के इस टीजर वीडियो में तापसी को दौड़ते हुए दिखाया गया है.
IT'S OFFICIAL... Taapsee Pannu in and as #RashmiRocket... Directed by Akarsh Khurana... Produced by Ronnie Screwvala, Neha Anand and Pranjal Khandhdiya. pic.twitter.com/Wk3IJvzX76
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 30, 2019
फिल्म की कहानी रश्मि की है जो गुजरात के कच्छ की फास्ट रनर है. जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए परंपराओं की बेड़ियों को तोड़ती नजर आएगी. कच्छ के मैदान से खेल के मैदान तक का सफर इसमें दिखाया जाएगा. हाल ही में फिल्म से तापसी का लुक भी आउट किया गया था. इसमें तापसी के गले पर टैटू बने हुए दिखे.
इसके अलावा तापसी इन दिनों अपनी फिल्म सांड की आंख के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. जिसमें उनके साथ भूमि पेडनकर भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर पर आधारित है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो