Rashmi Rocket Teaser: उड़नपरी बनकर आने वाली हैं तापसी पन्नू, निभाने वाली हैं 'रश्मि रॉकेट' का किरदार

आरएसवीपी मूवीज की इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया है. रश्मि रॉकेट को आकर्श खुराना डायरेक्ट करेंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Rashmi Rocket Teaser: उड़नपरी बनकर आने वाली हैं तापसी पन्नू, निभाने वाली हैं 'रश्मि रॉकेट' का किरदार

अक्सर कुछ नया करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब एक बार फिर नए अवतार में नजर आने वाली हैं. अपने किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली तापसी अब एथलीट के किरदार में नजर आएंगी. तापसी पन्नू की नई फिल्म का टाइटल रश्मि रॉकेट है. जिसमें वह एथलीट रश्मि का किरदार निभाने वाली हैं.

Advertisment

आरएसवीपी मूवीज की इस फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया है. रश्मि रॉकेट को आकर्ष खुराना डायरेक्ट करेंगे. रिलीज हुए फिल्म के इस टीजर वीडियो में तापसी को दौड़ते हुए दिखाया गया है.

फिल्म की कहानी रश्मि की है जो गुजरात के कच्छ की फास्ट रनर है. जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए परंपराओं की बेड़ियों को तोड़ती नजर आएगी. कच्छ के मैदान से खेल के मैदान तक का सफर इसमें दिखाया जाएगा. हाल ही में फिल्म से तापसी का लुक भी आउट किया गया था. इसमें तापसी के गले पर टैटू बने हुए दिखे.

इसके अलावा तापसी इन दिनों अपनी फिल्म सांड की आंख के रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं. जिसमें उनके साथ भूमि पेडनकर भी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी दुनिया की सबसे वयस्क शार्पशूटर्स चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर पर आधारित है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Rashmi rocket Taapsee Pannu Superstar Taapsee Pannu
      
Advertisment