logo-image

रैपर बादशाह ने खोला राज, बताया- इन लोगों की मदद से लिखते हैं गाने

बादशाह की पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ 2 अगस्त को रिलीज होगी.

Updated on: 29 Jul 2019, 08:11 PM

नई दिल्ली:

रैपर बादशाह (Badshah) ने कहा है कि उन्हें पार्टी करने या पार्टियों में जाने में रुचि नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके प्रसिद्ध पार्टी गानों को लिखने में उनके दोस्तों ने उनकी मदद की है. बादशाह (Badshah) ने कहा, 'मैं पार्टी पर्सन नहीं हूं. मैं बिल्कुल भी पार्टियों में नहीं जाता हूं लेकिन पार्टी नंबर्स को लिखने में मेरे दोस्तों ने मेरी मदद की. मैं सोशल मीडिया पोस्ट से प्रेरणा लेता रहता हूं, जिन्हें मेरे दोस्त और परिचित भेजते रहते हैं.'

रैपर ने कहा, 'रिसर्च और गाने लिखने के लिए मैं पोस्ट को प्रयोग में लाता हूं. जब मैं दोस्तों से मिलता हूं, तो हम इस बारे में विस्तार से बात करते हैं.'

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने शूजीत सरकार के लिए कह दी ये बात

बादशाह के पार्टी नंबरों में, 'कर गई चूल', 'तारिफा' और 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' शामिल हैं. गैर फिल्मी गानों में 'डीजे वाले बाबू', 'मर्सी' और 'शी मूव इट लाइक' आदि शामिल हैं.

हाल ही में बादशाह (Badshah) ने 'शहर की लड़की' को रिलीज किया. यह साल 1996 में आई फिल्म 'रक्षक' का गाना है जिसे ऑरिजिनल में अभिजीत और चंदना दीक्षित ने गाया था.

यह भी पढ़ें- Bollywood Top 5: संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज हुआ 'प्रस्थानम' का टीजर तो वायरल हो रही हैं प्रियंका की रोमांटिक तस्वीरें

बादशाह ने यह बयान 'द कपिल शर्मा शो' में दिया है. शिल्पी दासगुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'खानदानी शफाखाना' में वरुण शर्मा, सोनाक्षी के भाई का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म से रैपर बादशाह एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में सोनाक्षी एक खुशमिजाज लड़की का किरदार निभा रहीं हैं जिसे अपने परिवार से बेहद लगाव है और उन्हें खुश देखने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है, यहां तक कि अपने सपनों को भी दरकिनार कर सकती है. बादशाह की पहली फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ 2 अगस्त को रिलीज होगी.