रणवीर सिंह के डुप्लीकेट हमाद शोएब की ये वायरल तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

20 साल के बिजनेसमैन हमाद एकाएक रणवीर से अपनी तुलना के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

20 साल के बिजनेसमैन हमाद एकाएक रणवीर से अपनी तुलना के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रणवीर सिंह के डुप्लीकेट हमाद शोएब की ये वायरल तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

रणवीर सिंह का डुप्लीकेट

बॉलीवुड से लेकर राजनीति में आपने कई बड़ी हस्तियों के हमशक्ल देखें होंगे। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान, अजय देवगन और कई सितारों के हमशक्ल आम से खास बन चुके हैं।

Advertisment

हाल ही में एक ओर सेलिब्रिटी का डुप्लीकेट चेहरा सामने आया है और वो हैं रणवीर सिंह। जी हां,ये कोई ओर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के हमाद शोएब हैं। इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हमाद शोएब पूरे ब्रेफिक्रे फिल्म के अभिनेता रणवीर सिंह के डुप्लीकेट रहे हैं।

हमाद शोएब की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। एक अखबार से बातचीत के दौरान हमाद ने कहा, 'मैं रणवीर सिंह की नकल नहीं करता, लेकिन मुझे उनकी पर्सनेलिटी काफी पसंद हैं। मैं अपनी तुलना उनके साथ नहीं करता, लेकिन लोग करते हैं। मुझे अभी भी विश्वास नहीं होता कि मैं उनकी तरह दिखता हूं, ऐसा लोग कहते हैं कि हमारी शक्ल बहुत मिलती है। यह भगवान की देन है।'

Lazy weekends. #lazysundays #beardgamestrong #blackandgray

A photo posted by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1) on Jan 15, 2017 at 1:25pm PST

"Hello cold days" #beardgamestrong #winterfashion #goodday #ootd #blackforlife #welcomewinter

A photo posted by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1) on Dec 24, 2016 at 7:40am PST

आपको बता दें कि 20 साल के बिजनेसमैन हमाद एकाएक रणवीर से अपनी तुलना के कारण सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। अब तक काफी लोग उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को फोलो कर चुके हैं। हमाद ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

It's difficult to carry white colour. #goodday #shalwarkameez #beardislife #lahorediaries #life❤️

A photo posted by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1) on Dec 12, 2016 at 5:45am PST

Damn! Got this collage last night. Much resemblance? @ranveersingh #lookalike

A photo posted by Hammad Shoaib (@hammadshoaib1) on Nov 30, 2016 at 7:46am PST

 ये भी पढें, Video: रणवीर सिंह 'रोड सेफ्टी कैंपेन' में 'बाजीराव' के गाने पर झूमे

Source : News Nation Bureau

Hammad Shoaib Ranveer Singh
Advertisment