/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/14/94-ravneerakshay.jpg)
रणवीर सिंह और अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता बनना चाहते हैं। अक्षय ने ट्विटर पर रणवीर को उनके जन्मदिन (छह जुलाई) पर बधाई दी थी और उन्हें डाइनामाइट करार दिया।
अक्षय ने लिखा, 'रणवीर के लिए मेरे दिमाग में एक शब्द आता है और वह है डाइनामाइट। डाइनामाइट शख्सियत आपको हमेशा मुस्कुराहट से भर देती है। जन्मदिन की बधाई और आपका आने वाला साल धमाकेदार हो।'
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने लिखा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो अक्षय कुमार की तरह बनना चाहता था। सर, आपको प्यार।'
When I grow up, I want to be like @akshaykumar ! 😘😘😘😘 Love you Sir ! https://t.co/MTbD4aKa9p
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 12, 2018
रणवीर फिलहाल 'गली ब्वॉय' और '83' की शूटिंग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: #Simba: काला चश्मा लगाए इंटेंस लुक में दिखे रणवीर सिंह, 'सिंघम' की आ जाएगी याद
Source : IANS