अक्षय कुमार की तरह बनना चाहते हैं रणवीर सिंह!

रणवीर फिलहाल 'गली ब्वॉय' और '83' की शूटिंग कर रहे हैं।

रणवीर फिलहाल 'गली ब्वॉय' और '83' की शूटिंग कर रहे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अक्षय कुमार की तरह बनना चाहते हैं रणवीर सिंह!

रणवीर सिंह और अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह, अक्षय कुमार जैसे अभिनेता बनना चाहते हैं। अक्षय ने ट्विटर पर रणवीर को उनके जन्मदिन (छह जुलाई) पर बधाई दी थी और उन्हें डाइनामाइट करार दिया।

Advertisment

अक्षय ने लिखा, 'रणवीर के लिए मेरे दिमाग में एक शब्द आता है और वह है डाइनामाइट। डाइनामाइट शख्सियत आपको हमेशा मुस्कुराहट से भर देती है। जन्मदिन की बधाई और आपका आने वाला साल धमाकेदार हो।'

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर ने लिखा, 'जब मैं बड़ा हो रहा था तो अक्षय कुमार की तरह बनना चाहता था। सर, आपको प्यार।'

रणवीर फिलहाल 'गली ब्वॉय' और '83' की शूटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: #Simba: काला चश्मा लगाए इंटेंस लुक में दिखे रणवीर सिंह, 'सिंघम' की आ जाएगी याद

Source : IANS

akshay-kumar Ranveer Singh
Advertisment