रणवीर सिंह ने लॉन्च किया अपना इंडिपेंडेंट म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल Inc Inc, रिलीज हुआ पहला गाना

रणवीर आगामी फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

रणवीर आगामी फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह ने लॉन्च किया अपना इंडिपेंडेंट म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल Inc Inc, रिलीज हुआ पहला गाना

रणवीर सिंह (गली बॉय)

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मुंबई में शुक्रवार को एक इंडिपेंडेंट म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया. इसका मकसद प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें उभरने का मौका देना है. हमेशा से संगीत के शौकीन रहे रणवीर ने लेबल का लोगो साझा करते हुए लिखा, "समावेशी. स्वतंत्र. यह मेरे जुनूनी प्रोजेक्ट हैशटैगइंकइंक की आत्मा है."

Advertisment

अभिनेता ने इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले चेहरों का खुलासा किया जिनमें कामभारी गीत के रैपर कुणाल पंडागले, स्पिटफायर रैपर नितिन मिश्रा और रैपर चैतन्य शर्मा शामिल हैं.अभिनेता ने अपने सबसे अच्छे दोस्त नवजार ईरानी के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया है.

रणवीर ने ट्वीट में लिखा, "मेरा जुनूनी प्रोजेक्ट. एक निश्चित खिंचाव की अभिव्यक्ति. हैशटैगइंकइंक एक स्वतंत्र रिकॉर्ड लेबल है जो कलाकारों द्वारा कलाकारों के लिए बनाया गया है .. पूरे भारत से रोमांचक प्रतिभाओं की खोज करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए."

रणवीर आगामी फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. यह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.

Ranveer Singh Gully Boy global entrepreneur independent record label IncInk
Advertisment