/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/29/gully-boy-song-730x455-87.jpg)
रणवीर सिंह (गली बॉय)
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मुंबई में शुक्रवार को एक इंडिपेंडेंट म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल 'इंकइंक' लॉन्च किया. इसका मकसद प्रतिभाओं को तलाश कर उन्हें उभरने का मौका देना है. हमेशा से संगीत के शौकीन रहे रणवीर ने लेबल का लोगो साझा करते हुए लिखा, "समावेशी. स्वतंत्र. यह मेरे जुनूनी प्रोजेक्ट हैशटैगइंकइंक की आत्मा है."
अभिनेता ने इस प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होने वाले चेहरों का खुलासा किया जिनमें कामभारी गीत के रैपर कुणाल पंडागले, स्पिटफायर रैपर नितिन मिश्रा और रैपर चैतन्य शर्मा शामिल हैं.अभिनेता ने अपने सबसे अच्छे दोस्त नवजार ईरानी के साथ मिलकर इसे लॉन्च किया है.
BIGGG NEWS... Ranveer Singh turns global entrepreneur... Launches independent record label - IncInk - with music evangelist Navzar Eranee to discover, nurture and promote new talent. #IncInkpic.twitter.com/6oAzNDT3Q1
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2019
रणवीर ने ट्वीट में लिखा, "मेरा जुनूनी प्रोजेक्ट. एक निश्चित खिंचाव की अभिव्यक्ति. हैशटैगइंकइंक एक स्वतंत्र रिकॉर्ड लेबल है जो कलाकारों द्वारा कलाकारों के लिए बनाया गया है .. पूरे भारत से रोमांचक प्रतिभाओं की खोज करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए."
रणवीर आगामी फिल्म '83' में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका निभाने के लिए तैयार है. यह 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित है.