चोट से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अगले हफ्ते कार्डिफ में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट यूईएफए चैम्पियंस लीग का फाइनल देखने के लिए उड़ान भरेंगे। उन्होंने इसे सपने के सच होने जैसा बताया है। रनवीर इस समय चोट से परेशान हैं, जो उन्हें फिल्म-पद्मावती की शूटिंग के दौरान लगी थी।
रणवीर ने कहा, 'मैं बचपन से चैम्पियंस लीग देख रहा हूं। इस साल कार्डिफ में होने वाले फाइनल के लिए जाना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। विश्व के दो सर्वश्रेष्ठ क्लबों को खिताबी जंग करते हुए देखना शानदार होगा।'
लीग का बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार
चैम्पियंस लीग का फाइनल इटली के क्लब जुवेंतस और स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड के बीच तीन जून को होना है। उन्होंने कहा, 'मैं इस अनुभव को दूसरों के साथ बाटूंगा। मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।'
ये भी पढ़ें: OMG! एक फ्रेम में नजर आए सचिन तेंदुलकर और उनके भाई-बहन, देखी ये तस्वीर?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शो एकस्ट्रा इनिंग्स में भी रनवीर ने फुटबॉल के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था।
रणवीर के अलावा शाहिद-दीपिका भी
बता दें कि रणवीर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिजी हैं। इस मूवी में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: अगर आप बच्चों के साथ करते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो हो जाइये सावधान
Source : IANS