Jayeshbhai Jordar: 'जयेश भाई' बने रणवीर सिंह का काम है 'जोरदार', फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
jayeshbhai

Jayeshbhai Jordar की रिलीज डेट से उठा पर्दा( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagram)

बॉलीवुड के कपिल देव यानी रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें रणवीर के अलग-अलग किरदार नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणवीर सिंह ने एक अलग ही अंदाज में खुद को इंट्रोड्यूस किया है. इस वीडियो के साथ ही रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है. फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' (Jayesh Bhai Jordaar) 13 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: आलिया संग शाहिद कपूर की बहन सना ने किया था डेब्यू, अब कर रही हैं ये काम

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म से जुड़े इस वीडियो में कहते हैं, 'नमस्कार मैं जानता हूं कि आपने कई तरह के हीरो देखे हैं जैसे गन वाला हीरो, धन वाला हीरो, सांप के फन वाला हीरो, गोरियों के साथ नाचता हुआ हीरो, पुलिस वाला हीरो, गुंडे वाला हीरो, घोड़े पर सवाल गबरू हीरो, ऑउटर स्पेस वाला हीरो, लाल चड्ढी वाला हीरो, डबल रोल वाला हीरो, नंबर वाला हीरो. आपने सब टाइप के हीरो देखे हैं पर नहीं देखा ऐसा हीरो जो इन सबसे अलग है और वो है जयेश भाई और काम है उसका जोरदार.'

वीडियो को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और रणवीर सिंह को जोरदार कह रहे हैं. बता दें कि हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फिल्म 83 में नजर आए थे. इस फिल्म में रणवीर ने क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाया था. वहीं आने वाले समय में रणवीर सिंह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.

Ranveer Singh Jayeshbhai Jordaar JayeshBhai Jordaar release date JayeshBhai Jordaar video
Advertisment