/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/22/gully-boy-1-36.jpg)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'गली ब्वॉय' दूसरा हिप हॉप सॉन्ग 'मेरे गली में' रिलीज हो गया है. फिल्म का ये गाना एक रैप सॉन्ग है. जिसे रणवीर सिंह ने डिवाइन और नेजी के साथ मिलकर गाया है. गाने को मुंबई के धारावी इलाके में फिल्माया गया है. इसे लिरिक्स डिवाइन और नेजी ने दिया है. गाने को कुछ ही देर में 4 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. वहीं इस रैप सॉन्ग में रणवीर का डांस भी काफी लाजवाब है.
यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं.
इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. ये पहली बार है जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us