/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/18/ranveerkimehendi-45.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)
बी टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की शादी की हो रही है। इटली में शादी के बाद दोनों मुंबई पहुंच गए। दीपिका के सिंदूर वाले लुक ने सभी का दिल जीत लिया तो रणवीर सिंह ने भी हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन किया। घर के बाहर जब 'दीपवीर' फोटोज क्लिक करा रहे थे तो कैमरे ने एक और खास चीज कैद कर ली।
हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह की मेंहदी की। जी हां, आप सोच रहे होंगे कि रणवीर ने अपने हाथों पर पत्नी का नाम लिखवाया होगा, लेकिन आप गलत सोच रहे हैं। अगर आप रणवीर के हाथों को ध्यान से देखेंगे तो उसमें मेहंदी से दीपक बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: #LuxGoldenRoseAwards: जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं जाह्नवी कपूर तो थम गई सभी की निगाहें, फोटो हुई Viral
View this post on Instagram#cutest #of #bollywood #deepveer #lovely #deepikapadukone #ranveersingh #marriage #actorslife
A post shared by Filmydrama (@filmydrama) on
ये भी पढ़ें: #LuxGoldenRoseAwards: जमीं पर उतरे 'सितारें', जाह्नवी कपूर से ऐश्वर्या तक का दिखा ग्लैमरस अवतार
फैंस को रणवीर का यह अंदाज बेहद पसंद आया। सभी का कहना है कि उन्होंने दीपिका को चिढ़ाने के लिए ही दीपक बनवाया होगा।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह बेहद मजाकिया हैं। वह अपने हंसमुख स्वभाव से सभी का दिल आसानी से जीत लेते हैं।
Source : News Nation Bureau