Video: सिनेमाघरों में छाई 'सिंबा' तो रणवीर सिंह ने छिप कर देखा फैंस का रिएक्शन

सारा की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वह केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं.

सारा की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वह केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: सिनेमाघरों में छाई 'सिंबा' तो रणवीर सिंह ने छिप कर देखा फैंस का रिएक्शन

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंबा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सारा अली खान लीड रोल में हैं. दर्शकों के अलावा फिल्म को क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा है. हाल ही में रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक सिनेमाहाल में छुपकर बैठे हैं ताकी वो दर्शकों का सिंबा के लिए क्रेज देख सके. वीडियो में दर्शक ऱफिल्म को काफी चीयर कर रहे हैं. जिसे देखकर रणवीर भी झूम उठते हैं.

Advertisment

बता दें कि सिंबा को मिल रहे इस प्यार से खुश होकर सारा ने फैंस के साथ फिल्म देखा. सारा को अपने साथ फिल्म देखते हुए फैंस भी काफी खुश दिखे. सभी ने फिल्म में सारा की एक्टिंग की काफी तारिफें की.

बता दें कि सारा की ये दूसरी फिल्म है इससे पहले वह केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आईं थीं. फिलहाल दर्शकों की तरफ से सारा और रणवीर को ढेर सारा प्यार मिल रहा है. 28 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म सिंबा ने पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपए का कलेक्शन किया.

बता दें कि रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ से खाता खोला था. इसके अलावा 'गुंडे' ने पहले दिन 16 करोड़ 12 लाख रुपये कमाए थे. इन सभी फिल्मों के अलावा रणवीर और दीपिका पादुकोण की 'रामलीला' फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ कमाए थे. वहीं, 'बाजीराव मस्तानी' ने 12 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए.

Source : News Nation Bureau

Bollywood News in Hindi simmba ranveer singh simmba Ranveer Singh And Sara Ali Khan Simmba film simmba sara ali khan in simmba
      
Advertisment