Ranveer Singh ने दीपिका की तारीफ में लिखे ये शब्द, फैन्स बोले- ऐसा ही पति चाहिए

दीपिका पादुकोण की फोटो टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर छपी है. अब दीपिका कुछ अच्छा करें और रणवीर उसके बारे में पोस्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है.

दीपिका पादुकोण की फोटो टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर छपी है. अब दीपिका कुछ अच्छा करें और रणवीर उसके बारे में पोस्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Ranveer Deepika  2

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण( Photo Credit : सोशल मीडिया)

दीपिका पादुकोण की फोटो टाइम्स मैगजीन के कवर पेज पर छपी है. अब दीपिका कुछ अच्छा करें और रणवीर उसके बारे में पोस्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है. तो बस अपनी आदत के मुताबिक रणवीर ने दीपिका की कवर पेज वाली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस फोटो में दीपिका बेज कलर के एक ओवर साइज सूट में दिख रही हैं. इस लुक में उन्होंने हील्स नहीं पहनी हैं...हील्स क्या उन्होंने किसी तरह का फुटवीयर नहीं पहना है. जेब में हाथ डालकर शानदार तरीके से पोज कर रहीं दीपिका का लुक बेहद डैशिंग लग रहा है. उन्हें देखकर रणवीर ही क्या हर किसी का दिल पिघल रहा है. रणवीर ने दीपिका की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, दुनिया तुम्हारे कदमों में है...मुझे तुम पर नाज है बेबी गर्ल दीपिका पादुकोण. अब रणवीर की यह पोस्ट वायरल हो रही है.

Advertisment

क्या बोले सोशल मीडिया वाले ?

दीपिका के फैन पेज ने लिखा, एक गर्लफ्रेंड या एक पत्नी अपनी पति या बॉयफ्रेंड से इससे ज्यादा और क्या चाहेगी. रिषा ने लिखा, रणवीर काश हमें भी कोई आपकी तरह प्यार करने वाला बंदा मिल जाए. सुमित ने लिखा, आपको एक्सप्लेन करने के लिए कोई शब्द नहीं. आप हर बार इसी तरह दिल जीत लेते हैं. फारुख ने लिखा, भाभी बहुत अच्छी हैं. आकाश ने लिखा, आप बेहद प्यारे पति हैं...हमेशा दीपिका को सपोर्ट करते हैं उनके चीयरलीडर हैं.

इंटरव्यू के दौरान लिपलॉक का वीडियो भी हो रहा है वायरल 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण इंटरव्यू देती दिख रही हैं. वहीं रणवीर को बीच में निकलना है तो वह निकलने से पहले दीपिका को लिप्स पर किस करते हैं. ऐसा उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार किया. आखिर में वह लिप किस करते हुए वहां से निकल जाते हैं. लव बर्ड्स का ये वीडियो इंटरनेट पर खासा वायरल हो रहा है.

Ranveer Singh Deepika Padukone
Advertisment