भारत-पाक मैच के दौरान रणवीर सिंह ने बांधे विराट कोहली के लिए तारीफों के पुल, शेयर की फोटो

रणवीर इन दिनों फिल्म '83' में काम कर रहे हैं, जो 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी सफलता पर आधारित है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
भारत-पाक मैच के दौरान रणवीर सिंह ने बांधे विराट कोहली के लिए तारीफों के पुल, शेयर की फोटो

रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह ने यह कहते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम तस्वीर बदल दी है. रणवीर ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान के साथ हुए मैच के दौरान कमेंट्री में डेब्यू किया था. उनके साथ सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स में थे.

Advertisment

भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में 89 रनों से हराया था. भारत ने आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सातवीं जीत दर्ज की थी. रणवीर ने मैच का लुत्फ भी लिया था और बीच-बीच में खिलाड़ियों से भी मिले थे.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर इस मजाकिया तरीके से दिया जवाब

रणवीर इंस्टाग्राम पर कपिल देव के साथ फोटो साझा की और विराट की कप्तानी की तारीफ की. रणबीर ने लिखा, "विराट असली अल्फा वॉरियर की तरह हमारे देश की टीम की कमान सम्भाल रहे हैं."

ये भी पढ़ें: Video: कियारा पर अपना हक जताते हुए नजर आए शाहिद कपूर, कहा- तेरा बन जाऊंगा

रणवीर इन दिनों फिल्म '83' में काम कर रहे हैं, जो 1983 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी सफलता पर आधारित है और रणवीर इस फिल्म में भारत को खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं.

Source : IANS

Ranveer Singh film-83 india vs pakistan match Virat Kohli warrior
      
Advertisment