रणवीर सिंह पर चढ़ा अलाउद्दीन खिलजी का रंग, वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चिल-जी

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने कमाई के कई बड़े रिकार्ड तोड़े थे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रणवीर सिंह पर चढ़ा अलाउद्दीन खिलजी का रंग, वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चिल-जी

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गली बॉय (Gully Boy) को लेकर काफी चर्चा में हैं. एक के बाद एक करके फिल्म के गाने और पोस्टर रिलीज हो रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच रणवीर की फिल्म पद्मावत को एक साल पूरे हो गए हैं. जिसकी खुशी में अभिनेता ने अपना एक वीडियो डाला है.

Advertisment

इस वीडियो में रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के अवतार में नजर आ रहे हैं. वीडियो को इंस्टा पर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा- बुरा आदमी अच्छा समय गुजारते हुए...अलाउद्दीन चिल-जी... वहीं रणवीर इस वीडियो में मस्त अंदाज में बैठे-बैठे ही थिरक रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 43 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं.

View this post on Instagram

Bad Man having a Good time 😈 ALAUDDIN CHILL-JI #throwback #khilji #1yearofpadmaavat #makeba @jainmusic

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत ने कमाई के कई बड़े रिकार्ड तोड़े थे. इसमें रणवीर के अलावा शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. वैसे इन साल रणवीर के पास कई बड़ी फिल्में हैं. 14 फरवरी को उनकी फिल्म गली बॉय रिलीज हो रही है. जिसमें वह एक रैपर की भूमिका में दिखाई देंगे. जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म आलिया भट्ट और कल्कि कोचलीन भी लीड रोल में हैं.

Shahid Kapoor Deepika Padukone Ranveer Singh Funny Video Khilji avatar padmavat
      
Advertisment