Takht Teaser: अगर ऐसा होता 'तख्त' का रास्ता तो कुछ और होता इतिहास, देखें फिल्म का दमदार टीजर

ऐतिहासिक गाथा गाने वाली 'तख्त' (Takht) में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे

ऐतिहासिक गाथा गाने वाली 'तख्त' (Takht) में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Takht Teaser: अगर ऐसा होता 'तख्त' का रास्ता तो कुछ और होता इतिहास, देखें फिल्म का दमदार टीजर

फिल्म तख्त( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagram)

Takht Teaser: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर की फिल्म 'तख्त' (Takht) का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म के टीजर को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने फिल्म का टीजर शेयर करते हुए रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया.

Advertisment

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'करण जौहर द्वारा निर्देशित #TAKHT, यश जौहर, करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा प्रोड्यूस. सुमित रॉय द्वारा पटकथा. रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर स्टारर. क्रिसमस पर 24 दिसंबर 2021 पर रिलीज होगी.'

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की पत्नी पर अर्जुन कपूर ने किया कमेंट तो मिला जोरदार जवाब

फिल्म के टीजर में बैकग्राउंड से एक डायलॉग सुनाई दे रहा है. जिसमें कहा जा रहा, 'मुगल शहजादों के लिए तख्त का रास्ता, अपनों के ताबूत से होकर जाता था... अगर ये रास्ता मोहब्बत से होकर जाता तो शायद हिंदोस्तान का इतिहास कुछ और होता.' ऐतिहासिक गाथा गाने वाली 'तख्त' (Takht) में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि 'तख्त' (Takht) का स्क्रीन प्ले सुमित राय ने लिखे है और डॉयलॉग हुसैन हैदरी ने लिखे हैं.

Source : News Nation Bureau

Takht Teaser
      
Advertisment