दीपिका पादुकोण को आधी रात होती है इस चीज की तलब, Photo शेयर कर रणवीर सिंह ने किया खुलासा

रणवीर (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं

रणवीर (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
ranveer

रणवीर सिंह( Photo Credit : फोटो- @ranveersingh Instagarm)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखकर पता चलता है कि दीपिका (Deepika Padukone) को मीठा खाना कितना पसंद है. यह एक स्वीट हेजलनट कोकोआ स्प्रेड का जार है, जिसका लुत्फ दीपिका उस वक्त उठा रही होती हैं, जब आधी दुनिया सोई रहती है.

Advertisment

रणवीर (Ranveer Singh) ने इंस्टाग्राम पर दीपिका की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दीपिका इस कोकोआ स्प्रेड को चम्मच से खाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही जार में से कंपनी के लेबल को हटाकर एक दूसरा लेबल लगाया गया है, जिसमें 'खिलजी' लिखा हुआ है.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच सारा अली खान ने शेयर किया जबरदस्त क्लासिकल डांस Video, मिले लाखों व्यूज

रणवीर ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'रात के अंधेरे में वह खिलजी को निगल गई!'

View this post on Instagram

Ek toh gaya 👅 ab tera kya hoga, Bajirao?

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर ने खिलजी का जिक्र अपनी फिल्म 'पद्मावत' से किया, जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था. ऐतिहासि पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में दीपिका ने रानी पद्मावती के किरदार को निभाया था, जबकि रणवीर, अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आए थे, जिन्होंने फिल्म के मुताबिक, रानी पद्मावती को हासिल करने के लिए महाराजा रतन सिंह को मार दिया था. हालांकि रानी पद्मावती ने जौहर कर अलाउद्दीन के इरादें को कामयाब नहीं होने दिया था. रणवीर द्वारा साझा की गई इस तस्वीर को अब तक पंद्रह लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

Ranveer Singh Deepika Padukone
      
Advertisment