/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/28/simmba-13.jpg)
'सिंबा' के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर रणवीर सिंह (फोटो: Twitter)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की 'सिंबा' (Simmba) पिछले साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. हालांकि, धीरे-धीरे इसकी कमाई कम होती जा रही है. 'सिंबा' के बाद रिलीज हुई फिल्मों जैसे 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', 'ठाकरे' और 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की वजह से रणवीर की मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर हुआ है.
अगर बात करें 'सिंबा' की अब तक की कुल कमाई की तो फिल्म ने 239 करोड़ 48 लाख रुपये कमा लिए हैं. रिलीज के पांचवे हफ्ते के शुक्रवार को 12 लाख, शनिवार को 33 लाख और रविवार को 35 लाख का कलेक्शन हुआ.
ये भी पढ़ें: 'खतरों के खिलाड़ी 9' से एलिमिनेट हो जाएंगी कॉमेडियन भारती सिंह या रोहित शेट्टी देंगे सरप्राइज?
#Simmba biz at a glance...
Week 1: ₹ 150.81 cr
Week 2: ₹ 61.62 cr
Week 3: ₹ 20.06 cr
Week 4: ₹ 6.19 cr
Weekend 5: ₹ 80 lakhs
Total: ₹ 239.48 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर 'सिंबा' के हर हफ्ते का कलेक्शन शेयर किया है. उन्होंने बताया, 'फिल्म ने पहले हफ्ते 150.81 करोड़, दूसरे हफ्ते 61.62 करोड़, तीसरे हफ्ते 20.06 करोड़, चौथे हफ्ते 6.19 करोड़ और पांचवे हफ्ते के वीकएंड पर 80 लाख रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: CCTV में कैद वारदात : शराबी युवकों का सिनेमा हॉल में हंगामा, रोकने पर लाठी डंडे और पिस्तौल से किया हमला
#Simmba has slowed down considerably due to #Uri wave and the two significant releases <#Manikarnika and #Thackeray> taking away substantial screens + shows...
Fri 12 lakhs, Sat 33 lakhs, Sun 35 lakhs. Total: ₹ 239.48 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 28, 2019
बता दें कि पिछले साल रणवीर ने 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका के लिए तालियां बटोरी थीं. फिलहाल वह 'सिम्बा' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. अब वह जोया अख्तर की फिल्म 'गली ब्वॉय' में नजर आएंगे. इसमें आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. यह मूवी 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau