/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/09/1544768241-RS-SAK-Simmba-979x450-21-5-34.jpg)
रणवीर सिंह और सारा अली खान (फाइल फोटो)
डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. यह मूवी 200 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है. बता दें कि इसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) लीड रोल में हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में बहुत जल्द शामिल होने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: महिलाओं पर controversial कमेंट कर बुरा फंसे हार्दिक पांड्या, मांगनी पड़ी माफी
'सिंबा' ने रिलीज के दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को 9.02 करोड़, शनिवार को 13.32 करोड़, शनिवार को 17.49 करोड़ और सोमवार को 6.16 करोड़ कमाए. फिल्म ने अब तक कुल 196.80 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#Simmba inches closer to ₹ 200 cr... Will be the third film <2018> to breach ₹ 200 cr mark
, after #Sanju and #Padmaavat... Fri 9.02 cr, Sat 13.32 cr, Sun 17.49 cr, Mon 6.16 cr. Total: ₹ 196.80 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 8, 2019
'सिंबा' 200 करोड़ कमाने वाली पिछले साल की तीसरी फिल्म बन गई है. इसके पहले रणबीर कपूर की 'संजू' और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर की 'पद्मावत' ने यह आंकड़ा छुआ था.
Source : News Nation Bureau