/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/06/ranveersara-21.jpg)
एक तरफ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ट्रेलर धूम मचा रहा है तो दूसरी तरफ इस फिल्म का पहला गाना 'आंख मारे' (
'आंख मारे' गाने की पहली दिलचस्प बात है सारा अली खान का कूल अंदाज. जी हां, उनका लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. हमेशा शांत-सी दिखने वाली सारा के तेवर काफी लाजवाब लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान से लेकर सुहाना तक, इन ग्लैमरस लड़कियों की मां करती हैं ये काम
वहीं, दूसरी दिलचस्प बात है, 'गोलमाल' फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का एक साथ होना. इस वीडियो में आपको अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और कुणाल खेमू सरप्राइज पैकेज हैं.
इस गाने को मीका सिंह, तनिश बागची और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है.
वैसे बता दें कि 'आंख मारे' गाना साल 1996 में रिलीज हुई अरशद वारसी की फिल्म 'तेरे मेरे सपने' का हिट सॉन्ग है. इसे 'सिंबा' फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी.
Source : News Nation Bureau