/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/21/simmba-65.jpg)
#Simmba में रणवीर सिंह (फोटो: Twitter)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की ब्लॉकबस्टर मूवी 'सिंबा' (#Simmba) चौथे हफ्ते बाद भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. हालिया रिलीज हुई विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मूवी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) की वजह से सिंबा की कमाई पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म को अभी तक दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' ने 34वें हफ्ते में रविवार को 1.85 करोड़ रुपये कमाए. मूवी ने कुल 236 करोड़ 22 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Total Dhamaal में अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित ने मचाया धमाल, देखें फिल्म का धमाकेदार Trailer
#Simmba biz at a glance...
Week 1: ₹ 150.81 cr
Week 2: ₹ 61.62 cr
Week 3: ₹ 20.06 cr
Weekend 4: ₹ 3.73 cr
Total: ₹ 236.22 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.— taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि सिंबा ने रिलीज के पहले हफ्ते 150.81 करोड़, दूसरे हफ्ते 61.62 करोड़, तीसरे हफ्ते 20.06 करोड़ और चौथे वीकेंड में 3.73 करोड़ कमाए.
#Simmba picks up pace once again on
Sat and Sun... Now heading towards ₹ 240 cr... Fri 66 lakhs, Sat 1.22 cr, Sun 1.85 cr. Total: ₹ 236.22 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 21, 2019
बता दें कि इस बंपर कमाई के साथ यह फिल्म रोहित शेट्टी के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. यही नहीं, इस डायरेक्टर की एक या दो नहीं, बल्कि आठ फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं, जोकि एक रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12 के बाद अब 'खतरों के खिलाड़ी 9' में श्रीसंत का ड्रामा, खुद को किया एलिमिनेट
वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो बहुत जल्द वह 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. मूवी के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.
Source : News Nation Bureau