/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/06/51-mamba.jpg)
सिंबा की स्टारकास्ट
'पद्मावत' में खिलजी के रोल में नज़र आये बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अब पुलिस की वर्दी में नज़र आएंगे। मसाला एंटरटेनर फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह पुलिस अफसर के किरदार में नज़र आएंगे।
इस फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी' में शुरू हो गई है। शूटिंग से पहले एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में 'सिंबा' की स्टारकास्ट मस्ती करते हुए नज़र आ रही है। वीडियो में दबंग अंदाज़ में रणवीर मराठी में डायलॉग बोलते हुए नज़र आये जिसके बाद रोहित शेट्टी कहते है, क्या कर रहा है फिल्म का डायलॉग क्यों बोल रहा है?
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Jun 6, 2018 at 4:32am PDT
इसके बाद सारा अली खान आकर पूछती हैं 'ये तो वही सिंघम वाला सेट है न।' इस पर रोहित शेट्टी और रणवीर मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि 'अरे ये तो अमृता सिंह है ना।'
इसके बाद सारा रोहित और रणवीर सिंह के पीछे दौड़ती हैं।
और पढ़ें: 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज़, संजय दत्त की मां के रोल में कुछ ऐसी दिखीं मनीषा कोइराला
सिंबा में सब कुछ है-एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस, गीत। करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल 28 दिसम्बर को रिलीज होगी।
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Jun 6, 2018 at 4:28am PDT
यह पहली बार है जब रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले सिंबा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ था जिसमें रणवीर सिंह पुलिस के लुक में नज़र आये थे।
और पढ़ें: 'संजू' के ट्रेलर की बुराई देख ऋषि कपूर को आया गुस्सा, फैन को दे डाली भद्दी गालियां
Source : News Nation Bureau