/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/anant-radhika-cruise-54.jpg)
Anant Radhika Cruise( Photo Credit : social media)
Anant-Radhika Cruise: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी से पहले ग्रैंड प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन कर रहे हैं. अनंत जल्द ही अपनी चाइल्डहुड लव राधिका मर्चेंट संग शादी रचाएंगे. इससे पहले कपल ने इटली में एक शानदार प्री-वेडिंग प्लान किया है. अंबानी परिवार इटली से दक्षिणी फ्रांस तक एक लग्जरी क्रूज पर एक और प्री-वेडिंग पार्टी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जामनगर में हुए कार्यक्रम में 1200 से ज़्यादा लोगों के शामिल होने की बात कही गई थी, लेकिन इस बार मेहमानों की संख्या घटाकर 800 कर दी गई. सोशल मीडिया पर इस लग्जरी क्रूज की इनसाइड तस्वीरें सामने आ रही हैं. विशेषतौर पर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की एक फोटो वायरल है.
डैशिंग लुक में रणवीर सिंह हुए स्पॉट
अंबानी परिवार के कई प्रशंसक नियमित रूप से क्रूज की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. शादी से पहले के जश्न शुरू होने से ठीक एक दिन पहले, चार दिवसीय कार्यक्रम के फोटोज वायरल हैं. क्रूज पर रणवीर सिंह की एक तस्वीर भी आज वायरल हुई है. फोटो में रणवीर काफी डैशिंग लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने व्हाइट ट्राउजर के साथ ब्लू शर्ट कैरी किया है. पोज देते हुए रणवीर का बैकग्राउंड भी देखने लायक है.
लग्जरी क्रूज से स्टारी नाइट की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के इस शानदार प्री-वेडिंग की फोटोज वायरल हैं. कपल ने एक महंगे पानी के जहाज पर थीम पार्टी आयोजित की है. इसमें अमेरिकी बॉय बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज़ को भी बुलाया गया था. जिन्होंने दूल्हा-दुल्हन के लिए परफॉर्म किया था. इस बैंड का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वे क्रूज़ पर परफ़ॉर्म कर रहे हैं.
अंबानी अपडेट फैन पेज पर भी स्टारी नाइट के इनसाइड फोटोज आए है जिनमें हमें क्रूज पर शानदार डेकोरेशन और झलकियां दिख रही हैं. तस्वीरों में मेहमानों की हलचल भी देखने को मिलती है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन शुक्रवार, 12 जुलाई को शुरू होंगे. शनिवार, 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का दिन होगा. रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या विवाह समारोह होगा. कपल इसके बाद हमेशा-हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
Source : News Nation Bureau