पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
राजस्थान में उद्योग और रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार की नई पहल : मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर
'मुझे भरोसा है भाजपा अपना वादा पूरा करेगी', आरक्षण के मुद्दे पर बोले संजय निषाद
ईरानी विदेश मंत्री ने ब्रिक्स का आभार जताया, कहा- सैन्य हमलों की कड़ी निंदा महत्वपूर्ण कदम
नोएडा में दुकान पर नेम प्लेट को लेकर राजनीति गरमाई, आरएलडी महासचिव ने कहा- पोस्टर लगाने से कोई हिंदू नहीं बन जाता
ब्रिक्स में पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को उठाना भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि : कविंदर गुप्ता
एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भाग लेंगी मनु भाकर
'हम संविधान में आस्था रखने वाले लोग', धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बोले मनोज झा
बिहार के पूर्णिया में डायन बिसाही के आरोप में पांच लोगों की हत्या

'पद्मावत' पर रणवीर सिंह का नया बयान, कहा- ऐसी फिल्म बनाने के लिए साहस चाहिए

फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की जरुरत है।

फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की जरुरत है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
'पद्मावत' पर रणवीर सिंह का नया बयान, कहा- ऐसी फिल्म बनाने के लिए साहस चाहिए

रणवीर सिंह (फाइल फोटो)

फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की जरुरत है। रणवीर से एक फैन ने सवाल-जवाब के सेशन में पूछा कि क्या वह कभी 'पद्मावत' जैसी कोई ऐतिहासिक फिल्म लिखेंगे या निर्देशन करेंगे?

Advertisment

इसके जवाब में उन्होंने कहा,  'इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत साहस चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें कुछ साल और लगेंगे, जब तक मैं दिग्गज संजय लीला भंसाली की तरह बहादुर और साहसी न बन जाऊं।'

अपने शानदार अभिनय के बारे में रणवीर ने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं। मैंने शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा।' रणवीर ने कहा कि खिलजी का किरदार निभाकर उन्हें कलाकार के रूप में ढलने में मदद मिली है। 

और पढ़ें: 'पिंक' की अभिनेत्री ने क्यों कहा मैं बिल्कुल रोमांटिक नहीं हूं, फिल्म 'दिल जंगली' में जल्द आएंगी नजर

फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।

जल्दी ही रणवीर जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म  'गुल्ली बॉय'  में नजर आएंगे।

और पढ़ें: WATCH: 'Hate Story 4' का गाना 'आशिक़ बनाया आपने' ने मचाया धमाल, उर्वशी का दिखा हॉट अवतार

Source : IANS

Ranveer Singh Deepika Padukone Sanjay Leela Bhansali Padmaavat
      
Advertisment