logo-image

'पद्मावत' पर रणवीर सिंह का नया बयान, कहा- ऐसी फिल्म बनाने के लिए साहस चाहिए

फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की जरुरत है।

Updated on: 01 Feb 2018, 03:05 PM

मुंबई:

फिल्म 'पद्मावत' की सफलता से उत्साहित अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा है कि इस तरह की फिल्म बनाने के लिए साहस की जरुरत है। रणवीर से एक फैन ने सवाल-जवाब के सेशन में पूछा कि क्या वह कभी 'पद्मावत' जैसी कोई ऐतिहासिक फिल्म लिखेंगे या निर्देशन करेंगे?

इसके जवाब में उन्होंने कहा,  'इस तरह की महत्वपूर्ण फिल्म का निर्देशन करने के लिए बहुत साहस चाहिए। मुझे लगता है कि इसमें कुछ साल और लगेंगे, जब तक मैं दिग्गज संजय लीला भंसाली की तरह बहादुर और साहसी न बन जाऊं।'

अपने शानदार अभिनय के बारे में रणवीर ने कहा, 'मैं इससे बहुत खुश हूं। मैंने शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखा।' रणवीर ने कहा कि खिलजी का किरदार निभाकर उन्हें कलाकार के रूप में ढलने में मदद मिली है। 

और पढ़ें: 'पिंक' की अभिनेत्री ने क्यों कहा मैं बिल्कुल रोमांटिक नहीं हूं, फिल्म 'दिल जंगली' में जल्द आएंगी नजर

फिल्म में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), अदिति राव हैदरी, जिम सर्भ और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित है।

जल्दी ही रणवीर जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म  'गुल्ली बॉय'  में नजर आएंगे।

और पढ़ें: WATCH: 'Hate Story 4' का गाना 'आशिक़ बनाया आपने' ने मचाया धमाल, उर्वशी का दिखा हॉट अवतार