logo-image

Jayeshbhai Jordar में Ranveer Singh ने ऐसे बोली 'परफेक्ट' गुजराती

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बीते काफी समय से अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने फिल्म में अपनी कमाल की गुजराती बोली के बारे में बताया है कि आखिर उन्होंने किस तरह ये बोलना सीखा.

Updated on: 10 May 2022, 07:32 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त एनर्जी के लिए मशहूर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बीते काफी समय से अपनी फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये फिल्म जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए जगह-जगह पहुंच रहे हैं. वहीं, बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर (Jayeshbhai Jordar trailer) रिलीज हुआ था. जिसमें रणवीर की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी गुजराती देख हर कोई हैरान रह गया. जिसको लेकर हर कोई उनसे सवाल पूछ रहा है कि आखिर उन्होंने गुजराती बोली कैसे सीखी? जिस पर अब रणवीर (Ranveer Singh on his gujarati accent) ने जवाब दिया है. जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

रणवीर (Ranveer Singh latest statement) ने बताया कि वो डिक्शन कोच के साथ इसीलिए काम करते हैं, जिससे अपने किरदार के साथ न्याय कर सकें. एक्टर कहते हैं, “क्योंकि जयेशभाई जिस तरह से बोलते हैं, वह उन लोगों के लिए बिल्कुल ठेठ है, जो गुजरात के हृदय स्थल से आते हैं. मुझे बिल्कुल वैसा बोलना था, जैसी उनकी हिंदी होती है. यह एक आवश्यक और महत्वपूर्ण कार्य था.”

इसके अलावा रणवीर ने अपने निर्देशक (Ranveer Singh on Director Divyang Thakkar) का धन्यवाद करते हुए कहा, "मैंने निर्देशक दिव्यांग को धन्यवाद किया, वो भी गुजरात से ही हैं. उन्होंने मुझे गुजराती थिएटर और फिल्म जगत के कई कलाकारों से मिलाया, जिन्हें जयेशभाई जोरदार में कास्ट किया गया है. दिव्यांग ने सुनिश्चित किया कि वे सेट पर हमेशा मेरे आस-पास रहे ताकि मैं उनके साथ अपने सीन्स की लगातार रिहर्सल कर सकूं. जयेशभाई बनने में यह मेरे लिए एक अहम प्रोसेस था.''

अगर बात करें रणवीर की इस फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' (Jayeshbhai Jordar starcast) की तो बता दें कि इसमें शालिनी पांडे, बोमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह, दीक्षा जोशी लीड रोल में रहने वाले हैं. दिव्यांग ठक्कर के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 13 मई को रिलीज (Jayeshbhai Jordar release date) होने वाली है. वहीं, आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के प्रोड्युसर हैं.