IPL 2018 : आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे रणवीर नहीं वरुण का होगा 'हाई रेट' परफॉर्मेंस

आईपीएल सीजन-11 का ओपनिंग सेरेमनी की रात कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ 11वें सीजन की शुरूआत करेंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
IPL 2018 : आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे रणवीर नहीं वरुण का होगा 'हाई रेट' परफॉर्मेंस

वरुण धवन (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 7 अप्रैल से होने जा रही है। इस ओपनिंग सेरेमनी में दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ-साथ कई फ़िल्मी सितारे भी नजर आएंगे।

Advertisment

अब तक आई खबर के मुताबिक रणवीर सिंह को आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए सबसे ज्यादा फीस मिलने वाली थी लेकिन अब खबर आ रही है कि वरुण धवन को परफॉर्मेंस के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलने वाले हैं।

डीएनए की खबर के मुताबिक जहां रणवीर को 5 करोड़ रुपये दिए जाने की खबर है वहीं ऑर्गनाइजर्स ने वरुण को 6 करोड़ रुपये के करीब का रकम ऑफर किया है। हालांकि सही-सही आंकड़े इस बारे में अब तक जारी नहीं किए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण को ज्‍यादा फीस मिलने के पीछे उनकी फैन फॉलोइंग और उनके कई हिट चार्टबस्टर हैं। ओपनिंग सेरेमनी के दिन वे और जैकलीन साथ में परफॉर्म कर सकते हैं।

खबर के माने तो आईपीएल सीजन-11 का ओपनिंग सेरेमनी की रात कई बॉलीवुड स्टार्स अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ 11वें सीजन की शुरूआत करेंगे। रणवीर सिंह, परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन जैसे सितारों की परफॉर्म करने की खबर है।

और पढ़ें: अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया को कहा थैंक्स , जानें वजह

Source : News Nation Bureau

Ipl 11 IPL Opening Ceremony Varun Dhawan Ranveer Singh
      
Advertisment