रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
बॉलीवुड में लव बर्ड दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का रिश्ता किसी से भी छिपा नहीं है। भले ही अभी तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक तौर पर कबूला नहीं है। लेकिन हाल ही में एक बार दोनों फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। जी हां, इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह अपनी भावनाओं को छिपा पाने में नाकाम रहे और उनके दिल की बात सभी के सामने जाहिर हो गई है।
बता दें हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि खेल में मजे करो लड़कों #championsleague। इसके बाद रणवीर ने दीपिका को लिखा 'मिसिंग या' इसके बाद तो दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर धमाल ही मचा दी।
बता दें पिछले दिनों रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' से ब्रेक लेकर छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। रणवीर को खेल से विशेष लगाव है। उस दौरान एक्टर अपनी लेडी लव को मिस कर रहे थे, जिस पर उन्होंने दीपिका को मैसेज कर दिया मिसिंग यू।
have fun at the game boys! #championsleague
A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Jun 3, 2017 at 11:13am PDT
A post shared by پيجـي براي ملكهـ ي باليوود🔥💘 (@deepikapadukone_iranianfan) on Jun 4, 2017 at 6:15am PDT
Source : News Nation Bureau