Ranveer Singh ने श्रद्धा कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड को पैपराजी के सामने मारी लात, वीडियो वायरल

रणवीर सिंह का अंदाज तो सभी को पता है...वो कब क्या कर जाएं और क्या बोल जाएं कोई नहीं जानता.

रणवीर सिंह का अंदाज तो सभी को पता है...वो कब क्या कर जाएं और क्या बोल जाएं कोई नहीं जानता.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Ranveer singh  2

रणवीर सिंह और श्रद्धा कपूर( Photo Credit : सोशल मीडिया)

रणवीर सिंह का अंदाज तो सभी को पता है...वो कब क्या कर जाएं और क्या बोल जाएं कोई नहीं जानता. शायद वो भी कुछ करने से पहले ज्यादा कुछ सोचते या समझते नहीं जो मन में आता है कर डालते हैं. यही वजह है कि पैपराजी के जरिए उनके तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. यहां भी हम रणवीर की एक वायरल वीडियो के बारे में ही बात करने वाले हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह एक मशहूर फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के फोटोशूट में टांग अड़ाते दिख रहे हैं.

क्या था पूरा सीन ?

Advertisment

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि रोहन श्रेष्ठ फोटोज क्लिक करवा रहे थे कि इतने में साइड वाले दरवाजे से रणवीर सिंह चुपके से अपनी टांग आगे बढ़ाते हैं रोहन के पैर पर मारते हैं. इसके बाद रोहन का रिएक्शन भी देखने लायक था. शायद दोनों की बॉन्डिंग ऐसी है कि उन्हें रणवीर की ऐसी शरारत का बुरा नहीं लगा लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स फुल फायर में हैं.

रणवीर को कहा छिछोरा

रीत नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, डिस्कशन में मजा तब आता अगर फोटोग्राफर ने रणवीर को लात मारी होती. आरती ने लिखा, ओवर एक्टिंग. साजिदा ने लिखा, आपको शर्म आनी चाहिए रणवीर. अतुल ने लिखा, वो सब तो ठीक है लेकिन इसमें हंसने वाली बात क्या थी. योगेश तांबे ने लिखा, रणवीर की इन्हीं हरकतों की वजह से शायद दीपिका बच्चे नहीं चाहती.

कौन हैं रोहन श्रेष्ठ?

रोहन फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर फोटोग्राफर हैं और श्रद्धा कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं. 2022 में दोनों ने अपना रिश्ता खत्म किया. बॉलीवुड न्यूज वेबसाइट पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया था कि श्रद्धा और रोहन ने अपना 4 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया है. उनके पिता शक्ति कपूर ने भी एक बार श्रद्धा और रोहन के बारे में बात की थी. उनका कहना था कि रोहन फैमिली फ्रेंड हैं. मैं उनके पिता को लंबे समय से जानता हूं. कभी रोहन और श्रद्धा को लेकर कोई बात तो नहीं हुई लेकिन आजकल बच्चे समझदार हैं खुद फैसला लेते हैं.

Ranveer Singh Shraddha Kapoor
Advertisment