/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/07/29-simmba.jpg)
रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और करण जौहर (फाइल फोटो)
'पद्मावत' के बाद अब रणवीर सिंह फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंबा' में नजर आने को तैयार हैं। उनका कहना है कि वह काफी समय से मसाला फिल्म करना चाहते थे।
रणवीर ने एजेंसी से कहा, 'गली ब्वॉय के बाद, मैं रोहित शेट्टी के साथ हूं। यह पूरी तरह मसाला एंटरटेनर है। यह ऐसी फिल्म है, जिसका काफी समय से हिस्सा बनना चाहता था। इसमें सब कुछ है-एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस, गीत। वे सभी अच्छी चीजें जो रोहित शेट्टी की फिल्म में होती हैं।'
रणवीर 'सिंबा' को लेकर उत्साहित हैं, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी संग्राम भलेराव की भूमिका में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें: 1983 विश्वकप पर बनी फिल्म '83' अगले साल होगी रिलीज, रणवीर सिंह बनेंगे कपिल देव
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपने काम में ईमानदार हूं। मुझे रोहित शेट्टी के साथ काम करने का गौरव मिला। मैं इसे लेकर उत्साहित हूं। मैं इस तरह की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं। इस तरह की फिल्में बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचती हैं।'
करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म 28 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी। यह पहली बार है जब रणवीर सिंह, करण जौहर और रोहित शेट्टी साथ काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यात्रा की योजना खुद बनाना पसंद करते हैं 62 फीसदी भारतीय
Source : IANS